मुंगेर: कोरोना संक्रमण काल में मुंगेरवासियों के लिए राहत भरी खबर है. कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कोवैक्सीन की पहली खेप सफलतापूर्वक मुंगेर पहुंच गई है. जिसका स्वागत सदर अस्पताल के प्रांगण में तालियां बजाकर किया गया. सिविल सर्जन डॉ अजय कुमार भारती ने बताया कि ये वैक्सीन भागलपुर जिले से कड़ी सुरक्षा के बीच मुंगेर लाया गया है.
स्टोरेज किया गया कोवैक्सीन
पहले खेप में 816 वायल मुंगेर जिले को उप्लब्ध कराई गई है. इस संबंध में जिले के डीआईओ प्रकाश चंद्र सिन्हा ने बताया कि कोवैक्सिन के प्रत्येक वायल से 10 लोगों को प्रति व्यक्ति 0.5ml के हिसाब से वैक्सीनेट किया जाएगा. इसे +2 डिग्री सेंटीग्रेट से लेकर +8डिग्री सेंटीग्रेट तक रखा जाएगा. कोवैक्सीन को सदर अस्पताल स्थित आईसीयू के बगल वाले कमरे में विशेष रेफ्रिजरेटर में रखा गया है. और इसकी सुरक्षा में 24 घंटे पुलिस विभाग के 2 जवान तैनात रहेंगे.
ये भी पढ़ें- नॉनवेज के शौकीनों को राहत, 'बिहार में बर्ड फ्लू का खतरा नहीं'
6 सेंटर बनाये गए
Covid-19 के वैक्सीनेशन के लिए जिले में 6 सेंटर बनाये गए हैं. प्रत्येक सेंटर पर 3 कमरे बनाए गए हैं. मुंगेर में कोवैक्सीन का पहला डोज 16 जनवरी से लोगों को दिया जाएगा और इस कार्य के लिए प्रशिक्षित लोगों को लगाया गया है.