मुंगेर: भारत सरकार ने जमालपुर जंक्शन में उर्वरक के रैक प्वाइंट बनाने की अनुमति दे दी है. अब मुंगेर जिला के किसानों को अपने फसल के लिए किसी दूसरे जिले से उर्वरक लाने में हो रही परेशानियों से निजात मिल सकेगा. इसके अलावा किसानों को समय की भी बचत होगी. दूसरे जिला की अपेक्षा लागत मूल्य भी कम लगेगा. रैक प्वाइंट बनने की खबर से इलाके के किसानों में खुशी का माहौल है.
इसे भी पढ़ेंः Amrit Bharat Station Scheme: जमालपुर रेलवे स्टेशन का होगा कायाकल्प, रिमॉडलिंग पर पहले चरण में 30 करोड़ खर्च
समय पर उर्वरक नहीं मिल पाताः जिला में कोई उर्वरक का रैक प्वाइंट नहीं होने के कारण दूसरे जिला से किसानों को उर्वरक लाना पड़ता है. जो समय पर नहीं आ पाता है और समय पर उर्वरक नहीं मिलने के कारण किसानों के फसल को नुकसान पहुंचता है. कृषि सचिव ने मुंगेर जिलाधिकारी से समन्वय स्थापित कर जमालपुर में ही उर्वरक का रैक प्वाइंट स्थापित करने के लिए कृषि निदेशक बिहार पटना को जनवरी 2022 में प्रस्ताव भेजा था. उसके बाद इस प्रस्ताव को केंद्र सरकार के पास भेजा गया.
दूसरे जिले से खाद को होता है उठाव: मुंगेर जिला में खरीफ फसल के लिए 14,513 मिट्रिक टन एवं रबी फसल के लिए 25,927 मिट्रिक टन अर्थात कुल 40,440 मिट्रिक टन उर्वरक की जरूरत जिला के किसानों को पड़ती है. मुंगेर जिला के व्यवसायियों को अन्य जिला यानी बेगूसराय, जमुई, नवगछिया के रैक प्वाइंट से कृषि कार्य के लिए खाद का उठाव करना पड़ता था.अब जमालपुर से उठाव होगा.
जमालपुर विधायक ने उठाया था मामलाः ज्ञात हो कि जमालपुर विधायक डॉ अजय कुमार सिंह ने 2021 के मानसून सत्र में बिहार विधानसभा में मुंगेर जिला के किसानों की इस आधारभूत समस्या के लिए सदन में प्रश्न उठाए थे. मंत्री ने अपने जवाब में कहा था कि अनुमानित लक्ष्य के अनुसार केंद्र उर्वरक की आपूर्ति नहीं कर रहा है, तब पुनः जमालपुर विधायक ने तत्कालीन कृषि सचिव एन श्रवण कुमार एवं कृषि निदेशक को मुंगेर जिला के किसानों को अपने फसलों के लिए उर्वरक की प्राप्ति में हो रही परेशानियों के विषय में विस्तार से अवगत कराया था.
इन लोगों ने जाहिर की खुशी: जमालपुर जंक्शन पर उर्वरक का रैक प्वाइंट बनाने की अनुमति से मुंगेर जिला के किसान जुगल किशोर यादव, हिमांशु निराला, कपिलदेव शर्मा आदि ने खुशी जाहिर की है. वहीं जमालपुर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष साईं शंकर, उपाध्यक्ष कमलेश्वरी मंडल, अशोक पासवान, ब्रह्मदेव चौरसिया, राजकुमार मंडल, हरिप्रसाद महतो आदि ने विधायक के इस प्रयास की सराहना की है.