मुंगेर: मॉडल स्टेशन जमालपुर की प्लेटफॉर्म और ट्रेनों की सुरक्षा में आरपीएफ पुलिस ने चौकसी तेज कर दी है. इसमें पुलिस सिपाहियों के साथ-साथ अब महिला पुलिस की भी सक्रिय दिखने लगीं हैं. गुरुवार को आरपीएफ इंस्पेक्टर सुजीत कुमार के आदेश पर स्टेशन से सटे दौलतपुर यार्ड, पूर्वी केबिन, पश्चिम केबिन, शेटिंग स्थल, लोको शेड स्थल, ट्रेन वाशिंग स्थल सहित अन्य जगहों पर कुल 12 महिला पुलिस सिपाहियों को निगरानी के लिए लगाया गया है.
चोर, उचक्कों की खैर नहीं
सुबह से शाम तक महिला सिपाहियों को रेल संपत्ति सुरक्षा को लेकर ड्यूटी दी गयी है. इन क्षेत्रों में चोर, उचक्के सक्रिय होने की सूचना पर ऐसा किया गया है. आरपीएफ महिला सिपाही अपनी ड्यूटी इमानदारी से निभा रही है. अब चोर, उचक्कों की खैर नहीं है.'- सुजीत कुमार, इंस्पेक्टर
![आरपीएफ महिला सिपाही की तैनाती](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bih-mun-rpffemaleforce-7209049_08012021181621_0801f_1610109981_131.jpg)
प्रशिक्षण से किया गया है लैस
जमालपुर की महिला सिपाही पुरुष सिपाही के मुकाबले कमजोर नहीं है. इन्हें सभी तरह की प्रशिक्षण से लैस किया गया है, ताकि किसी भी तरह की समस्याओं को हैंडल कर विधि-व्यवस्था बना सके. महिला सिपाही टीम का कमान एलसी सबिता यादव, सिला साहा और अंकिता कुमारी को दी गयी है.'- सुजीत कुमार, इंस्पेक्टर