मुंगेर: दुर्गा प्रतिमा विसर्जन गोलीकांड में लोहा पट्टी निवासी 22 वर्षीय अनुराग पोद्दार की मौत हुई थी. इस मामले में कार्रवाई में हो रही देरी को लेकर परिजनों ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से मुलाकात की. इस दौरान इंसाफ की गुहार लगाई. वहीं, तेजस्वी यादव ने कहा आगामी विधानसभा सत्र में यह सवाल उठाऊंगा.
दुर्गा प्रतिमा विसर्जन गोलीकांड में हो रही देरी
बता दें कि कुछ महीने पहले दुर्गा प्रतिमा विसर्जन गोलीकांड में लोहा पट्टी निवासी 22 वर्षीय अनुराग पोद्दार की मौत हो गई थी. परिजनों ने इस मौत के जिम्मेदार पुलिस प्रशासन को ठहराया है. इंसाफ की मांग को लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों ने महीने भर अलग-अलग आंदोलन भी किया, लेकिन अभी तक अनुराग पोद्दार के मामले में कोई बड़ी कार्रवाई नहीं हुई.
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी से की मुलाकात
पिछले महीने आरजेडी नेता अविनाश कुमार विद्यार्थी उर्फ मुकेश यादव परिजनों से मिलने उनके आवास पर पहुंचे थे. उस समय परिजनों की बातों को सुनकर उन्होंने कहा था कि मैं इस मुद्दे को लेकर तेजस्वी यादव के पास आपको ले जाऊंगा. गुरुवार को अविनाश विद्यार्थी ने परिजनों को साथ लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से मुलाकात की.
पढ़ें: मुंगेर: धरनाा दे रहे अनुराग पोद्दार के परिजनों से मिले विधायक, कहा- सदन में उठेगा मामला
अनुराग पोद्दार के माता-पिता एवं बहन तेजस्वी यादव से गुहार लगाया कि हमारे बेटे की हत्या हुई है और इसके पीछे पुलिस प्रशासन ही जिम्मेदार है. अब तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. परिजनों ने रो-रोकर पूरी दास्तान नेता प्रतिपक्ष को सुनाया. वहीं, परिजनों की बात सुनकर तुरंत मुंगेर एसपी मानव सिंह ढिल्लों को पटना से फोन लगाकर केस में कार्रवाई तेज करने की बात बताई.
उठायेंगे विधानसभा में सवाल
उन्होंने परिजनों को आश्वासन दिया कि आगामी विधानसभा सत्र में वह इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाएंगे. वहीं अनुराग पोद्दार के पिता ने कहा कि हमें अब तक इंसाफ नहीं मिला. अब लगता है कि इंसाफ मिल जाएगा. मौके पर राज्य परिषद सदस्य सुशील कुमार लालू मौजूद थे.