ETV Bharat / state

मुंगेर: फुटबॉल मैच का आयोजन, इलेवन स्टार मुबारक चक ने खिताब पर जमाया कब्जा - जेएसए मैदान में फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन

जिले के जेएसए मैदान में किए जा रहे फुटबॉल टूर्नामेंट के आयोजन में इलेवन स्टार मुबारक चक की टीम ने अपना कब्जा जमाया. इसके साथ ही डिसिप्लिन खिलाड़ी का खिताब मुबारक चक की टीम के लीओन कैमरून (विदेशी खिलाड़ी) को दिया गया.

विजेता खिलाड़ी
विजेता खिलाड़ी
author img

By

Published : Dec 25, 2020, 7:06 AM IST

मुंगेर (जमालपुर): जिले के स्थानीय जेएसए मैदान में फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है. इस टूर्नामेंट में इलेवन स्टार एथेलेटिक क्लब के माध्यम से आयोजित प्रथम अमरकांत हेंब्रम मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में इलेवन स्टार मुबारक चक की टीम ने जोरदार टक्कर दिया. इस मुकाबले में इलेवन स्टार एथेलेटिक क्लब जमालपुर को 2-0 से हराकर कप पर कब्जा कर लिया.

इलेवन स्टार ने गंवाए कई मौके
खेल के 49वें मिनट पर इलेवन स्टार मुबारक चक की ओर से जर्सी नं-11, मोहम्मद तौहीदने पहला और जर्सी नं-9 मोहम्मद सरफराज ने 56वें मिनट पर टीम के लिए दूसरा गोल कर अपनी टीम को बढ़त दिला दी. यह खेल के निर्धारित समय तक बना रहा, जबकि जवाब में इलेवन स्टार जमालपुर ने खेल के दौरान गोल के कई मौके गंवा दिए. निर्णायक की भूमिका में शिवर्त गौतम, संतोष सिंह, नेशनल रेफरी जयप्रकाश पंडित के साथ चितरंजन मंडल ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

विजेता खिलाड़ी
विजेता खिलाड़ी

विदेशी खिलाड़ी को दिया गया खिताब
टूर्नामेंट के बेस्ट-22 के साथ-साथ बेस्ट डिसिप्लिन खिलाड़ी का खिताब मुबारक चक की टीम के लीओन कैमरून (विदेशी खिलाड़ी) को दिया गया. जबकि टूर्नामेंट के बेस्ट प्लेयर का खिताब मुबारक चक की टीम के मो. सरफराज को दिया गया. वहीं बेस्ट गोलकीपर का खिताब इलेवन स्टार एथेलेटिक क्लब की टीम विजय मरांडी को दिया गया.

विदेशी खिलाड़ी को दिया गया खिताब.
विदेशी खिलाड़ी को दिया गया खिताब.

विजेता टीम के खिलाड़ियों को दी बधाईयां
इस मैच में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रेल इंजन कारखाना जमालपुर के मुख्य कारखाना प्रबंधक सुदर्शन विजय ने विजेता टीम के खिलाड़ियों को कप देते हुए भविष्य के लिए बधाईयां दी. उन्होंने कहा कि दोनों टीमो के खिलाड़ियों ने पूरी मेहनत और ताकत के साथ अपने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया. जीत हार तो बस खेल का पैमाना है. खिलाड़ी हमेशा खिलाड़ी रहता है.

विजेता खिलाड़ी
विजेता खिलाड़ी

कई लोग रहे उपस्थित
इस अवसर पर कारखाना के पदाधिकारी डब्ल्यूपीओ बी राकेश, डिप्टी प्रोडक्शन प्रेम प्रकाश, डिप्टी सीएमएम पी मजूमदार, सहायक खेल अधिकारी बीसी जाना के साथ मुंगेर के पूर्व विधायक विजय कुमार विजय, पूर्व फुटबॉलर अरुण कुमार अरुण, मेंस यूनियन के सचिव मनोज कुमार उपस्थित रहें.

मुंगेर (जमालपुर): जिले के स्थानीय जेएसए मैदान में फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है. इस टूर्नामेंट में इलेवन स्टार एथेलेटिक क्लब के माध्यम से आयोजित प्रथम अमरकांत हेंब्रम मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में इलेवन स्टार मुबारक चक की टीम ने जोरदार टक्कर दिया. इस मुकाबले में इलेवन स्टार एथेलेटिक क्लब जमालपुर को 2-0 से हराकर कप पर कब्जा कर लिया.

इलेवन स्टार ने गंवाए कई मौके
खेल के 49वें मिनट पर इलेवन स्टार मुबारक चक की ओर से जर्सी नं-11, मोहम्मद तौहीदने पहला और जर्सी नं-9 मोहम्मद सरफराज ने 56वें मिनट पर टीम के लिए दूसरा गोल कर अपनी टीम को बढ़त दिला दी. यह खेल के निर्धारित समय तक बना रहा, जबकि जवाब में इलेवन स्टार जमालपुर ने खेल के दौरान गोल के कई मौके गंवा दिए. निर्णायक की भूमिका में शिवर्त गौतम, संतोष सिंह, नेशनल रेफरी जयप्रकाश पंडित के साथ चितरंजन मंडल ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

विजेता खिलाड़ी
विजेता खिलाड़ी

विदेशी खिलाड़ी को दिया गया खिताब
टूर्नामेंट के बेस्ट-22 के साथ-साथ बेस्ट डिसिप्लिन खिलाड़ी का खिताब मुबारक चक की टीम के लीओन कैमरून (विदेशी खिलाड़ी) को दिया गया. जबकि टूर्नामेंट के बेस्ट प्लेयर का खिताब मुबारक चक की टीम के मो. सरफराज को दिया गया. वहीं बेस्ट गोलकीपर का खिताब इलेवन स्टार एथेलेटिक क्लब की टीम विजय मरांडी को दिया गया.

विदेशी खिलाड़ी को दिया गया खिताब.
विदेशी खिलाड़ी को दिया गया खिताब.

विजेता टीम के खिलाड़ियों को दी बधाईयां
इस मैच में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रेल इंजन कारखाना जमालपुर के मुख्य कारखाना प्रबंधक सुदर्शन विजय ने विजेता टीम के खिलाड़ियों को कप देते हुए भविष्य के लिए बधाईयां दी. उन्होंने कहा कि दोनों टीमो के खिलाड़ियों ने पूरी मेहनत और ताकत के साथ अपने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया. जीत हार तो बस खेल का पैमाना है. खिलाड़ी हमेशा खिलाड़ी रहता है.

विजेता खिलाड़ी
विजेता खिलाड़ी

कई लोग रहे उपस्थित
इस अवसर पर कारखाना के पदाधिकारी डब्ल्यूपीओ बी राकेश, डिप्टी प्रोडक्शन प्रेम प्रकाश, डिप्टी सीएमएम पी मजूमदार, सहायक खेल अधिकारी बीसी जाना के साथ मुंगेर के पूर्व विधायक विजय कुमार विजय, पूर्व फुटबॉलर अरुण कुमार अरुण, मेंस यूनियन के सचिव मनोज कुमार उपस्थित रहें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.