मुंगेर: बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेजी से चल रही है.इसी क्रम में बिहार मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने जिला पदाधिकारी राजेश मीणा के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक की. इस बैठक में मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने जिला प्रशासन से चुनाव कार्य संबंधी ताजा जानकारी ली.
बैठक का आयोजन
इस बैठक में जिला पदाधिकारी राजेश मीणा, तारापुर विधानसभा, जमालपुर विधानसभा और विधानसभा के ईआरओ बैठक में शामिल हुए. इस दौरान ईआरओ नेट पर प्रपत्र 6,7,8 में अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गई. इसके अतिरिक्त स्वीप प्लान, डीएसइ की स्थिति, जिला निर्वाचन मैनेजमेंट प्लान, कम्युनिकेशन प्लान और अन्य पूर्व की लंबित चुनावी कार्य को जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया गया. इसके अतिरिक्त उन्होंने चुनाव की जा रही तैयारियों का जायजा लिया और निम्नलिखित आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किया.
गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने का निर्देश
इस बैठक में चुनाव आयोग के गाइडलाइन को सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया गया. इसके साथ ही बड़े बूथों पर बीएलओ की तैनाती करने का निर्देश दिया गया. सभी सेक्टर पदाधिकारी की तैनाती करने का निर्देश दिया गया. चुनावी सभा का सख्ती से पालन कराने और बाहर से आए लोगों का शत प्रतिशत नाम निर्वाचन सूची में नामांकित करने को कहा गया.
काउंटिंग सेंटर को बड़ा बनाने का निर्देश
कोविड-19 को देखते हुए काउंटिंग सेंटर को बड़ा बनाने का निर्देश दिया गया. इसके साथ ही सैनिटाइजर, फेसशिल्ड मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग के साथ चुनाव कराने का निर्देश जारी किया गया. इस बैठक में उप विकास आयुक्त संजय कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी अवधेश कुमार, ईआरओ सदर खगेश चंद्र झा, जमालपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव कुमार और ईआरओ तारापुर उपेंद्र कुमार उपस्थित रहें.