मुंगेर: बिहार में मुंगेर (Munger) में पिछले 10 दिनों से लगातार बारिश (Rain in bihar) हो रही है. बारिश के कारण आए दिन दुर्घटना की खबरें भी सामने आ रही हैं. रविवार की देर शाम सड़क दुर्घटना (Road Accident in Munger) में एक ही परिवार के 8 सदस्य घायल हो गए. सभी को आनन-फानन में सदर अस्पताल लाया गया.
ये भी पढ़ें: बिहार में बाढ़: कई स्थानों पर गंडक नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर
शादी में जा रहे थे सभी
इस मामले में चुआ बाग की रहने वाली ऋचा कुमारी ने बताया कि परिवार में 1 सदस्य की शादी बरियारपुर में हो रही है. उसी शादी समारोह में हम लोग शामिल होने ऑटो में सवार होकर जा रहे थे. तभी नौवागढ़ी के पास भागलपुर की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार स्कार्पियो ने ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी. इससे ऑटो पलट गई. जिसमें 8 लोग घायल हो गए.
ये भी पढ़ें: Holiday Special: बारिश का महीना, लगी है झड़ी... छत है न छतरी, मुश्किल बड़ी
एक की स्थिति गंभीर
सभी को अस्पताल इलाज के लिए लाया गया है. वहीं सदर अस्पताल के डॉक्टर रमन ने कहा कि सभी का प्राथमिक उपचार कर दिया गया है. सभी खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं. एक की गंभीर स्थिति बनी हुई है.