ETV Bharat / state

मुंगेर विश्वविद्यालय की बड़ी लापरवाही, ग्रेजुएशन की परीक्षा में छात्र को मिले 100 में 555 नंबर - etv bharat bihar

मुंगेर विश्वविद्यालय के कला संकाय के रिजल्ट में गड़बड़ी (Mistake in result of Faculty of Arts) देखने को मिली है. इतिहास ऑनर्स के छात्र को 100 में 555 नंबर दे दिया गया है. हालांकि विवाद बढ़ने के बाद परीक्षा नियंत्रक ने सफाई देते हुए कहा कि प्रिंटिंग मिस्टेक के कारण 55 की जगह 555 हो गया है, सुधार कर लिया जाएगा.

मुंगेर विश्वविद्यालय की बड़ी लापरवाही
मुंगेर विश्वविद्यालय की बड़ी लापरवाही
author img

By

Published : May 2, 2022, 10:23 PM IST

मुंगेर: बिहार में मुंगेर विश्वविद्यालय की बड़ी लापरवाही (Big negligence of Munger University) सामने आई है. जहां एक छात्र को ग्रेजुएशन की परीक्षा में 100 में 555 नंबर मिले (got 555 marks out of 100 in graduation examination) हैं. आलम ये रहा कि मार्कशीट देखकर छात्र के होश उड़ गए. हालांकि इस संबध में परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि यह असल में प्रिंटिंग मिस्टेक है, जिसे आने वाले समय में ठीक कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: प्रवेश, परीक्षा और परिणाम, मुंगेर विश्वविद्यालय तीनों में फेल!

ग्रेजुएशन की परीक्षा में 100 में 555 नंबर मिले: दरअसल, मुंगेर विश्वविद्यालय की ओर से सत्र- 2018- 21 के स्नातक पार्ट-3 के कला संकाय का रिजल्ट जारी किया गया है. जिसमें जमुई स्थित केकेएम कॉलेज के इतिहास ऑनर्स के छात्र दिलीप कुमार साह (रोल नंबर- 118040073) को उसके ऑनर्स पेपर- 5 में 100 में से 555 अंक दिया गया है. इससे छात्र का कुल प्राप्तांक 1130 हो गया है, जबकि ऑनर्स विषय में तीनों पार्ट के कुल अंक 800 में 868 अंक हो गया है. इस प्रकार छात्र को 108.5 प्रतिशत अंक दिया गया है.

मुंगेर विश्वविद्यालय की बड़ी लापरवाही: हालांकि मुंगेर विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक रामाशीष पूर्वे ने इस बारे में कहा कि यह प्रिंटिंग मिस्टेक है. 55 की जगह 555 हो गया है, इसे अविलंब सुधार लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस तरह की गलती नहीं होनी चाहिए. यह मशीनी भूल के साथ-साथ मानवीय भूल का एक उदाहरण है. अगर किसी छात्र को अपने रिजल्ट में गड़बड़ी नजर आती है तो वह इस संबंध में अपने प्राचार्य को आवेदन दे सकते हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


मुंगेर: बिहार में मुंगेर विश्वविद्यालय की बड़ी लापरवाही (Big negligence of Munger University) सामने आई है. जहां एक छात्र को ग्रेजुएशन की परीक्षा में 100 में 555 नंबर मिले (got 555 marks out of 100 in graduation examination) हैं. आलम ये रहा कि मार्कशीट देखकर छात्र के होश उड़ गए. हालांकि इस संबध में परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि यह असल में प्रिंटिंग मिस्टेक है, जिसे आने वाले समय में ठीक कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: प्रवेश, परीक्षा और परिणाम, मुंगेर विश्वविद्यालय तीनों में फेल!

ग्रेजुएशन की परीक्षा में 100 में 555 नंबर मिले: दरअसल, मुंगेर विश्वविद्यालय की ओर से सत्र- 2018- 21 के स्नातक पार्ट-3 के कला संकाय का रिजल्ट जारी किया गया है. जिसमें जमुई स्थित केकेएम कॉलेज के इतिहास ऑनर्स के छात्र दिलीप कुमार साह (रोल नंबर- 118040073) को उसके ऑनर्स पेपर- 5 में 100 में से 555 अंक दिया गया है. इससे छात्र का कुल प्राप्तांक 1130 हो गया है, जबकि ऑनर्स विषय में तीनों पार्ट के कुल अंक 800 में 868 अंक हो गया है. इस प्रकार छात्र को 108.5 प्रतिशत अंक दिया गया है.

मुंगेर विश्वविद्यालय की बड़ी लापरवाही: हालांकि मुंगेर विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक रामाशीष पूर्वे ने इस बारे में कहा कि यह प्रिंटिंग मिस्टेक है. 55 की जगह 555 हो गया है, इसे अविलंब सुधार लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस तरह की गलती नहीं होनी चाहिए. यह मशीनी भूल के साथ-साथ मानवीय भूल का एक उदाहरण है. अगर किसी छात्र को अपने रिजल्ट में गड़बड़ी नजर आती है तो वह इस संबंध में अपने प्राचार्य को आवेदन दे सकते हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.