ETV Bharat / state

मुंगेर: आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला और 2 मासूम सहित दर्जनों मवेशियों की मौत - The dead will get compensation of four lakhs

मुंगेर के टेटिया बंबर में आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला समेत दो मासूम की मौत हो गयी. इस घटना में दो दर्जन मवेशियों की भी जान चली गई. घटना से गांव में कोहराम मच गया. वहीं, आपदा और राहत विभाग की ओर से मुआवजा राशि देने की घोषणा की गई है.

मुंगेर
मुंगेर
author img

By

Published : Feb 26, 2020, 2:44 PM IST

मुंगेर: जिले के गंगटा पंचायत के घोघलाडीह गांव के बिहवे जंगल में हो रही बारिश के समय वज्रपात से एक महिला समेत 2 मासूम की मौत हो गयी. इस घटना में 2 दर्जन मवेशियों की भी जान चली गई. वहीं, 2 बच्चे गंभीर रूप से घायल हैं.

मुंगेर
आकाशीय बिजली गिरने से क्षतिग्रस्त पेड़

बता दें कि इस घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में हाहाकार मचा हुआ है. बताया जा रहा है कि सभी बच्चे गांव के बगल में ही स्थित जंगल में मवेशी चराने गए थे. जहां दोपहर में अचानक बारिश होनी शुरू हो गई. सभी बारिश से बचने के लिए एक पेड़ के नीचे खड़े हो गए. तभी पेड़ के पास ही वज्रपात हुआ और दर्जनों मवेशी सहित तीनों की मौत हो गई. घटना की जानकारी स्थानीय गंगटा थाना को दी गई.

मुंगेर
शोकाकुल परिजन

मिलेगा 4-4 लाख का मुआवजा
बिहवे जंगल में आकाशीय बिजली गिरने के कारण एक महिला सीता देवी, ज्योति कुमारी और शोभा कुमारी की मौत हो गई. सभी घोघलाडीह गांव की रहने वाली हैं.

आकाशीय बिजली गिरने से

घायलों का चल रहा इलाज
आकाशीय बिजली गिरने के कारण संजू कुमारी और निर्मला कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गई, जिनका इलाज स्थानीय हवेली खडगपुर अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है. जहां चिकित्सकों ने बताया कि दोनों की स्थिति चिंताजनक है. इस घटना के बाद आपदा और राहत विभाग की ओर से मृतक को चार-चार लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा.

मुंगेर: जिले के गंगटा पंचायत के घोघलाडीह गांव के बिहवे जंगल में हो रही बारिश के समय वज्रपात से एक महिला समेत 2 मासूम की मौत हो गयी. इस घटना में 2 दर्जन मवेशियों की भी जान चली गई. वहीं, 2 बच्चे गंभीर रूप से घायल हैं.

मुंगेर
आकाशीय बिजली गिरने से क्षतिग्रस्त पेड़

बता दें कि इस घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में हाहाकार मचा हुआ है. बताया जा रहा है कि सभी बच्चे गांव के बगल में ही स्थित जंगल में मवेशी चराने गए थे. जहां दोपहर में अचानक बारिश होनी शुरू हो गई. सभी बारिश से बचने के लिए एक पेड़ के नीचे खड़े हो गए. तभी पेड़ के पास ही वज्रपात हुआ और दर्जनों मवेशी सहित तीनों की मौत हो गई. घटना की जानकारी स्थानीय गंगटा थाना को दी गई.

मुंगेर
शोकाकुल परिजन

मिलेगा 4-4 लाख का मुआवजा
बिहवे जंगल में आकाशीय बिजली गिरने के कारण एक महिला सीता देवी, ज्योति कुमारी और शोभा कुमारी की मौत हो गई. सभी घोघलाडीह गांव की रहने वाली हैं.

आकाशीय बिजली गिरने से

घायलों का चल रहा इलाज
आकाशीय बिजली गिरने के कारण संजू कुमारी और निर्मला कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गई, जिनका इलाज स्थानीय हवेली खडगपुर अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है. जहां चिकित्सकों ने बताया कि दोनों की स्थिति चिंताजनक है. इस घटना के बाद आपदा और राहत विभाग की ओर से मृतक को चार-चार लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.