ETV Bharat / state

मुंगेरः पंचायत चुनाव को लेकर मुंगेर मंडल कारा में DM-SP ने की छापेमारी

author img

By

Published : Mar 3, 2021, 1:09 PM IST

जेल में छापेमारी के दौरान कई वार्डों की सघन तलाशी ली गई. अचानक जेल में हुई छापेमारी की वजह से कैदियों के बीच हड़कंप मच गया. इस दौरान सिगरेट, खैनी, गुटका सहित एक सब्जी काटने वाली छोटी चाकू भी बरामद की गई.

munger
munger

मुंगेरः बिहार में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी जिला अधिकारियों को गाइडलाइन भेज दिया है. प्रदेश में शांतिपूर्ण और भयमुक्त माहौल में पंचायत चुनाव कराने को लेकर जिला प्रशासन के अधिकारी तैयारी में जुट गए हैं. इसी कड़ी में जिला किला परिसर स्थित मुंगेर मंडल कारा में अहले सुबह एसपी मानव जीत सिंह ढिल्लो और डीएम रचना पाटिल के नेतृत्व में छापेमारी की गई.

वार्डों के अलावा कैदियों की भी ली गई तलाशी
छापेमारी में जेल के कई वार्डों की सघन तलाशी ली गई. अचानक जेल में हुई छापेमारी की वजह से कैदियों के बीच हड़कंप मच गया. इस दौरान सिगरेट, खैनी, गुटका सहित एक सब्जी काटने वाली छोटी चाकू भी बरामद की गई. साथ ही सभी वार्डों के अलावा कैदियों की भी तलाशी ली गई.

ये भी पढ़ेः कटिहारः दो ट्रकों की टक्कर में ड्राइवर और खलासी की मौत

चुनाव संपन्न कराने के लिए युद्ध स्तर पर तैयारी शुरू
छापेमारी में डीएम और एसपी के अलावा भारी संख्या में पुलिस बल के जवान शामिल थे. यह सुबह 4:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक की गई. डीएसपी नंद जी प्रसाद ने बताया कि वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर डीएम और एसपी समेत कई अन्य पदाधिकारियों ने अहले सुबह जेल में छापेमारी की. इस दौरान सिगरेट, गुटखा, खैनी के अलावे हैंडमेड पत्तर वाली छोटी चाकू बरामद की गई. गौरतलब है कि पंचायत चुनाव को लेकर बिहार में सरगर्मी तेज हो गई है. इसे देखते हुए जिला प्रशासन के अधिकारियों ने भयमुक्त और शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव संपन्न कराने के लिए युद्ध स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है.

मुंगेरः बिहार में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी जिला अधिकारियों को गाइडलाइन भेज दिया है. प्रदेश में शांतिपूर्ण और भयमुक्त माहौल में पंचायत चुनाव कराने को लेकर जिला प्रशासन के अधिकारी तैयारी में जुट गए हैं. इसी कड़ी में जिला किला परिसर स्थित मुंगेर मंडल कारा में अहले सुबह एसपी मानव जीत सिंह ढिल्लो और डीएम रचना पाटिल के नेतृत्व में छापेमारी की गई.

वार्डों के अलावा कैदियों की भी ली गई तलाशी
छापेमारी में जेल के कई वार्डों की सघन तलाशी ली गई. अचानक जेल में हुई छापेमारी की वजह से कैदियों के बीच हड़कंप मच गया. इस दौरान सिगरेट, खैनी, गुटका सहित एक सब्जी काटने वाली छोटी चाकू भी बरामद की गई. साथ ही सभी वार्डों के अलावा कैदियों की भी तलाशी ली गई.

ये भी पढ़ेः कटिहारः दो ट्रकों की टक्कर में ड्राइवर और खलासी की मौत

चुनाव संपन्न कराने के लिए युद्ध स्तर पर तैयारी शुरू
छापेमारी में डीएम और एसपी के अलावा भारी संख्या में पुलिस बल के जवान शामिल थे. यह सुबह 4:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक की गई. डीएसपी नंद जी प्रसाद ने बताया कि वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर डीएम और एसपी समेत कई अन्य पदाधिकारियों ने अहले सुबह जेल में छापेमारी की. इस दौरान सिगरेट, गुटखा, खैनी के अलावे हैंडमेड पत्तर वाली छोटी चाकू बरामद की गई. गौरतलब है कि पंचायत चुनाव को लेकर बिहार में सरगर्मी तेज हो गई है. इसे देखते हुए जिला प्रशासन के अधिकारियों ने भयमुक्त और शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव संपन्न कराने के लिए युद्ध स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.