मुंगेर: जिले में डीएम का जनता दरबार (DM Janata Darbar) एक बार फिर से शुरू हो रहा है. प्रत्येक गुरुवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक किला परिसर स्थित समाहरणालय सभागार में जनता दरबार आयोजित किया जाएगा. अब प्रत्येक गुरुवार को मुंगेर डीएम (Munger DM Janata Darbar) के पास जाकर फरियादी अब फरियाद लगा सकते हैं.
यह भी पढ़ें - CM नीतीश कुमार फिर से लगाएंगे 'जनता दरबार', लोगों की समस्याएं सुनेंगे
इस संबंध में जिला जनसंपर्क पदाधिकारी दिनेश कुमार ने कहा कि 12 जुलाई से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जनता दरबार का आयोजन कर रहे हैं. उसी के आलोक में अब जिले में भी जनता दरबार का आयोजन जिला पदाधिकारी करेंगे. उन्होंने कहा कि प्रत्येक गुरुवार को जनता दरबार दोपहर 11 बजे से 1 बजे तक समाहरणालय सभागार में लगाया जाएगा.
डीएम का जनता दरबार में जो भी आगन्तुक आएंगे उन्हें कोविड-19 का निगेटिव रिपोर्ट और टीका लगाने का प्रमाण पत्र साथ में लाना होगा. इसके अलावे डीएम नवीन कुमार आम जनों से प्रत्येक मंगलवार और बुधवार को अपराह्न 3:30 बजे से शाम 4:00 बजे तक मुलाकात भी करेंगे.
जनता दरबार की विशेषता के बारे में डीएम नवीन कुमार ने बताया कि आम लोगों से बेहतर सामंजस्य स्थापित करने के लिए जनता दरबार आयोजित किया जा रहा है. अब फरियादी सीधे जनता दरबार में आकर अपनी फरियाद कर सकते हैं.
डीएम ने कहा कि सरकारी सिस्टम अगर लापरवाही बरत रहा है या कोई पदाधिकारी गलत करता है, तो जनता दरबार में आकर आगंतुक उसके विरोध में शिकायत दर्ज कर सकेंगे. उन्होंने कहा कि इससे आमजन और प्रशासन के बीच बेहतर सामंजस्य स्थापित होगा.
यह भी पढ़ें -
कैमूर: DM नवदीप शुक्ला ने मजबूर असहाय ग्रामीणों की सुनी फरियाद
मुख्यमंत्री का जनता दरबार फिर होगा शुरू, DM-SSP ने लिया हॉल का जायजा