मुंगेर: डीएम रचना पाटिल ने बुधवार को जिले के संग्रामपुर प्रखंड अंतर्गत कुसमार, कटियारी, खपरा, झीकुली और दीदारगंज पैक्स गोदाम का निरीक्षण किया. गोदाम की कम क्षमता को देखते हुए अतिरिक्त गोदाम चिन्हित करने का भी निर्देश दिया गया है.
डीएम ने किया पैक्स गोदाम का निरीक्षण
पैक्स गोदाम के निरीक्षण के दौरान डीएम ने पैक्स के कार्य और रजिस्टर का भी अवलोकन किया. संग्रामपुर से वापस लौटते समय डीएम ने किसानों के खेत में जाकर धान अधिप्राप्ति के संबंध में बात करते हुए किसानो से कहा कि सभी किसान अनिवार्य रूप से कृषि विभाग के पोर्टल पर निबंधन कराएं. जिससे सरकार की कृषिजन्य योजनाओं का लाभ उन्हें समय पर मिल सके. सरकार डीजल अनुदान ,कृषि बीमा फसल सहायता, कृषि यांत्रिकीकरण सब्सिडी दे रही है. उन्होंने 29 से 31 दिसंबर तक चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत किसान सलाहकारों द्वारा किसानों को सूची तैयार कर पैक्स के पोर्टल पर अपलोड करने का निर्देश दिया है.
कृषि चौपाल लगाने का निर्देश
डीएम ने बताया कि अधिप्राप्ति प्रक्रिया को सरल कर दिया गया है. अब धान खरीद में किसी भी प्रकार की एलपीसी की आवश्यकता नहीं होगी. डीएम ने जिला कृषि पदाधिकारी एवं जिला सहकारिता पदाधिकारी को निर्देश दिया कि प्रत्येक दिन शाम 4:00 बजे उत्कृष्ट उत्पादन क्षेत्रों में कृषि चौपाल लगाकर किसानों के बीच जागरूकता और उत्साहवर्धन का कार्यक्रम आयोजित करें. बता दें कि जिले में कुल 74 चयनित समितियाों द्वारा अब तक 9035 एमटी धान अधिप्राप्ति हो चुका है. और अब तक 1579 किसानों ने धान बेचा है.