ETV Bharat / state

मुंगेर: जमालपुर में कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा, DM-SP ने कंटेनमेंट जोन का किया निरीक्षण - 19 active cases of Corona in Jamalpur

कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर जिला प्रशास सतर्क है. वहीं, डीएम और एसपी ने जमालपुर का दौरा किया. इस दौरान कोरोना संक्रमित लोगों के घर जाकर उनका हाल जाना और अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिए.

DM and SP visit Jamalpur due to increase in corona patients in Munger
DM and SP visit Jamalpur due to increase in corona patients in Munger
author img

By

Published : Apr 1, 2021, 10:26 PM IST

मुंगेर: जमालपुर शहर में एक बार फिर से कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है. नए-नए इलाके में रोज कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. हालांकि इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन अलर्ट है. मरीज मिलने वाले एरिया में माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाकर संक्रमितों का इलाज किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने लिया कोरोना वैक्सीन, कहा- कोरोना को मात देना है तो वैक्सीन जरूर लें

इसी कड़ी में डीएम रचना पाटिल और एसपी मानव जीत सिंह ढिल्लो ने जमालपुर का दौरा किया. साथ ही कोरोना मरीजों के इलाज और उसकी देखभाल को लेकर कई दिशा-निर्देश दिए. हालांकि डीएम और एसपी ने कोरोना संक्रमित मरीजों के घर पहुंचकर उनका हालचाल भी जाना. साथ ही उन्होंने मरीजों को हरसंभव मदद का आश्वास दिया और लोगों से सतर्क और सुरक्षित रहने की अपील की.

नियमित जांच अभियान चलाने के निर्देश
इस दौरान डीएम ने प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव कुमार, अंचलाधिकारी शंभू मंडल, प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. बलराम प्रसाद और कार्यपालक पदाधिकारी सूर्यनंद सिंह को कोरोना रोकथाम को लेकर नियमित जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया. साथ ही शहर में मायकिंग करवाने और माइक्रो कंटेनमेंट जोन में सेनेटाइजर करवाने का निर्देश दिया. डीएम से निर्देश मिलने के बाद जमालपुर के तमाम प्रशासनिक अधिकारी कोरोना को लेकर गंभीर दिखे.

रेल प्रशासन नहीं कर रहा सहयोग
इसके अलावा बता दें कि कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जहां जिला प्रशासन सजग, चौकस और गंभीर है. वहीं दूसरी ओर रेल प्रशासन की लापरवाही के कारण शहर में कोरोना का प्रकोप बढ़ रहा है. मॉडल स्टेशन होने के कारण यहां बाहर से आने वाले यात्रियों की जांच के लिए जिला प्रशासन की ओर से कोविड-19 जांच शिविर रोज लगाया जा रहा है. लेकिन रेल प्रशासन से कोई मदद नहीं मिलने के कारण यात्री ट्रेन से उतरने के बाद चोर दरवाजे से बाहर निकल जाते हैं. पिछले दिनों डीएम ने स्टेशन परिसर का निरीक्षण करते हुए कोविड-19 जांच में रेल प्रशासन से सहयोग की अपील की थी. इसके बावजूद रेल प्रशासन कोविड-19 को लेकर गंभीर नहीं है.

सुचारू रूप से जांच नहीं
रेलवे स्टेशन पर कोविड-19 जांच को लेकर प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. बलराम प्रसाद ने बताया कि दिल्ली, कोलकाता, महाराष्ट्र, राजस्थान, केरल और पंजाब से आने वाले यात्रियों की जांच सुचारू रूप से नहीं हो पा रही है. रेल प्रशासन की ओर से मदद नहीं मिलने के कारण ऐसा हो रहा है.

19 एक्टिव केस
बता दें कि जमालपुर नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 15 नयागांव और रामपुर कॉलोनी के वार्ड नंबर 19 में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बादद माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाकर लोगों की देखभाल की जा रही है. जमालपुर में अब तक 19 कोरोना के एक्टिव मामले हैं.

मुंगेर: जमालपुर शहर में एक बार फिर से कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है. नए-नए इलाके में रोज कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. हालांकि इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन अलर्ट है. मरीज मिलने वाले एरिया में माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाकर संक्रमितों का इलाज किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने लिया कोरोना वैक्सीन, कहा- कोरोना को मात देना है तो वैक्सीन जरूर लें

इसी कड़ी में डीएम रचना पाटिल और एसपी मानव जीत सिंह ढिल्लो ने जमालपुर का दौरा किया. साथ ही कोरोना मरीजों के इलाज और उसकी देखभाल को लेकर कई दिशा-निर्देश दिए. हालांकि डीएम और एसपी ने कोरोना संक्रमित मरीजों के घर पहुंचकर उनका हालचाल भी जाना. साथ ही उन्होंने मरीजों को हरसंभव मदद का आश्वास दिया और लोगों से सतर्क और सुरक्षित रहने की अपील की.

नियमित जांच अभियान चलाने के निर्देश
इस दौरान डीएम ने प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव कुमार, अंचलाधिकारी शंभू मंडल, प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. बलराम प्रसाद और कार्यपालक पदाधिकारी सूर्यनंद सिंह को कोरोना रोकथाम को लेकर नियमित जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया. साथ ही शहर में मायकिंग करवाने और माइक्रो कंटेनमेंट जोन में सेनेटाइजर करवाने का निर्देश दिया. डीएम से निर्देश मिलने के बाद जमालपुर के तमाम प्रशासनिक अधिकारी कोरोना को लेकर गंभीर दिखे.

रेल प्रशासन नहीं कर रहा सहयोग
इसके अलावा बता दें कि कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जहां जिला प्रशासन सजग, चौकस और गंभीर है. वहीं दूसरी ओर रेल प्रशासन की लापरवाही के कारण शहर में कोरोना का प्रकोप बढ़ रहा है. मॉडल स्टेशन होने के कारण यहां बाहर से आने वाले यात्रियों की जांच के लिए जिला प्रशासन की ओर से कोविड-19 जांच शिविर रोज लगाया जा रहा है. लेकिन रेल प्रशासन से कोई मदद नहीं मिलने के कारण यात्री ट्रेन से उतरने के बाद चोर दरवाजे से बाहर निकल जाते हैं. पिछले दिनों डीएम ने स्टेशन परिसर का निरीक्षण करते हुए कोविड-19 जांच में रेल प्रशासन से सहयोग की अपील की थी. इसके बावजूद रेल प्रशासन कोविड-19 को लेकर गंभीर नहीं है.

सुचारू रूप से जांच नहीं
रेलवे स्टेशन पर कोविड-19 जांच को लेकर प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. बलराम प्रसाद ने बताया कि दिल्ली, कोलकाता, महाराष्ट्र, राजस्थान, केरल और पंजाब से आने वाले यात्रियों की जांच सुचारू रूप से नहीं हो पा रही है. रेल प्रशासन की ओर से मदद नहीं मिलने के कारण ऐसा हो रहा है.

19 एक्टिव केस
बता दें कि जमालपुर नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 15 नयागांव और रामपुर कॉलोनी के वार्ड नंबर 19 में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बादद माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाकर लोगों की देखभाल की जा रही है. जमालपुर में अब तक 19 कोरोना के एक्टिव मामले हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.