ETV Bharat / state

मुंगेर: लॉकडाउन तक घर बैठे मिलेगा किराने का सामान, प्रशासन ने शुरू करवाया होम डिलीवरी सिस्टम

200 दुकानदारों को पास निर्गत किया गया है. यह सभी दुकानदार ऑर्डर लेकर घर तक सामान पहुंचाएंगे. 3 मई तक ये सुविधा लागू की गई है.

ghghghg
ghghgh
author img

By

Published : Apr 19, 2020, 5:30 PM IST

मुंगेर: लॉकडाउन में किसी भी परिवार को परेशानी ना हो, इसके लिए प्रशासन लॉकडाउन लगे रहने तक राशन और खाने-पीने के सामानों की होम डिलीवरी सिस्टम शुरू करवा रहा है. जमालपुर में 22 और मुंगेर शहर में 12 किराना दुकानों के सहयोग से घर पर सारा सामान पहुंचाया जाएगा. सामानों की डिलीवरी के लिए डिलीवरी ब्वॉय रखा जाएगा. इसके लिए जिला प्रशासन ने 200 किराना दुकानों का पास निर्गत किया है.

मुंगेर के सदर बाजार जमालपुर में एक साथ दस कोरोना के मरीज पाए गए. जिसके बाद इलाके को पूरी तरह सील कर दिया गया. दवा दुकान छोड़कर सभी दुकानें अगले आदेश तक के लिए बंद कर दी गईं. ऐसे में आम लोगों को राशन, किराना ,खाद्यान्न की कमी ना हो इसके लिए सदर अनुमंडल पदाधिकारी खगेश चंद्र झा ने जमालपुर क्षेत्र के लिए 22 किराना दुकानदारों को होम डिलीवरी के लिए अधिग्रहित किया. संबंधित क्षेत्र के लोग वार्ड वार दुकानदारों के नाम के सामने दिए गए मोबाइल नंबर पर संपर्क कर घर के सामान का आर्डर देकर घर पर खाद्यान्न मंगा सकते हैं.

1
चर्चा करते जिला प्रशासन के अधिकारी

वार्ड संख्या, स्थान और मोबाइल नंबर


  • वार्ड नंबर 01 सुपरमार्केट दौलतपुर 79924020009
    वार्ड नंबर 03 श्रीकांत शाह आशिकपुर 6200358922
    वार्ड नंबर 09 जनरल स्टोर रामपुर 8082873794
    वार्ड नंबर 13 मुकेश कुमार अल्बर्ट रोड 7549571168
    वार्ड नंबर 13 छोटू नायक अल्बर्ट रोड 9155434701
    वार्ड नंबर 15 पंकज ज0 स्टोर कब्रगाह 9905043803
    वार्ड नंबर 15 सोनी कुमार कब्रगाह 9122975175
    वार्ड नंबर 16 शेखर किराना डीटी रोड 9334205990
    वार्ड नंबर 18 रोहन इं0 प्राइजेज सदर 9122091741
    वार्ड नंबर 18 रणधीर कु0 सदर बाजार 9279021718
    वार्ड नंबर 18 विजय कु0साह सदर 9934641612
    वार्ड नंबर 18 चंदन कुमार सदर बाजार 9304468653
    वार्ड नंबर 18 रितेश पूरणमल सदर 9931462049
    वार्ड नंबर 18 वीरेंद्र कुमार सदर बाजार 9973696026
    वार्ड नंबर 18 मो0 जावेद सदर बाजार 9006612330
    वार्ड नम्बर 20 मनोज बलीपुर 8935490504
    वार्ड नम्बर 20 कैलाश किराना बलीपुर 6206060051
    वार्ड नम्बर 20 छोटू किराना स्टोर बलीपुर 7651696488
    वार्ड नम्बर 21 दिलीप मसाला सदर 7870559964
    वार्ड नम्बर 26 किशोरी साह केशोपुर 9162622072
    वार्ड नम्बर 31 मनोज साह नया टोला 7979738279
    वार्ड नम्बर 31 राकेश फौजी नया टोला 8935947672

    सदर अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि इन व्यापारियों के द्वारा घर तक खाद्यान्न एवं किराने से संबंधित सामग्रियों को पहुंचाने के लिए होम डिलीवरी के लिए चयनित किया गया है. जमालपुर के अलावा मुंगेर के भी 12 दुकानदारों का चयन होम डिलीवरी के लिए किया गया है. लगभग 200 किराना दुकानदार के सदस्यों का पास भी निर्गत कर दिया गया है. एसडीएम ने बताया कि लोगों को खाद्यान्न या अन्य राशन का सामान लेने के लिए लॉक डॉन के उल्लंघन कर घर से बाहर निकलना पड़ता था. इससे संक्रमण का खतरा बढ़ने का डर लगा रहता था. लेकिन अब होम डिलीवरी आरंभ होने से लोग घर बैठे ही सामान लेंगे इससे संक्रमण का खतरा भी कम रहेगा.

मुंगेर: लॉकडाउन में किसी भी परिवार को परेशानी ना हो, इसके लिए प्रशासन लॉकडाउन लगे रहने तक राशन और खाने-पीने के सामानों की होम डिलीवरी सिस्टम शुरू करवा रहा है. जमालपुर में 22 और मुंगेर शहर में 12 किराना दुकानों के सहयोग से घर पर सारा सामान पहुंचाया जाएगा. सामानों की डिलीवरी के लिए डिलीवरी ब्वॉय रखा जाएगा. इसके लिए जिला प्रशासन ने 200 किराना दुकानों का पास निर्गत किया है.

मुंगेर के सदर बाजार जमालपुर में एक साथ दस कोरोना के मरीज पाए गए. जिसके बाद इलाके को पूरी तरह सील कर दिया गया. दवा दुकान छोड़कर सभी दुकानें अगले आदेश तक के लिए बंद कर दी गईं. ऐसे में आम लोगों को राशन, किराना ,खाद्यान्न की कमी ना हो इसके लिए सदर अनुमंडल पदाधिकारी खगेश चंद्र झा ने जमालपुर क्षेत्र के लिए 22 किराना दुकानदारों को होम डिलीवरी के लिए अधिग्रहित किया. संबंधित क्षेत्र के लोग वार्ड वार दुकानदारों के नाम के सामने दिए गए मोबाइल नंबर पर संपर्क कर घर के सामान का आर्डर देकर घर पर खाद्यान्न मंगा सकते हैं.

1
चर्चा करते जिला प्रशासन के अधिकारी

वार्ड संख्या, स्थान और मोबाइल नंबर


  • वार्ड नंबर 01 सुपरमार्केट दौलतपुर 79924020009
    वार्ड नंबर 03 श्रीकांत शाह आशिकपुर 6200358922
    वार्ड नंबर 09 जनरल स्टोर रामपुर 8082873794
    वार्ड नंबर 13 मुकेश कुमार अल्बर्ट रोड 7549571168
    वार्ड नंबर 13 छोटू नायक अल्बर्ट रोड 9155434701
    वार्ड नंबर 15 पंकज ज0 स्टोर कब्रगाह 9905043803
    वार्ड नंबर 15 सोनी कुमार कब्रगाह 9122975175
    वार्ड नंबर 16 शेखर किराना डीटी रोड 9334205990
    वार्ड नंबर 18 रोहन इं0 प्राइजेज सदर 9122091741
    वार्ड नंबर 18 रणधीर कु0 सदर बाजार 9279021718
    वार्ड नंबर 18 विजय कु0साह सदर 9934641612
    वार्ड नंबर 18 चंदन कुमार सदर बाजार 9304468653
    वार्ड नंबर 18 रितेश पूरणमल सदर 9931462049
    वार्ड नंबर 18 वीरेंद्र कुमार सदर बाजार 9973696026
    वार्ड नंबर 18 मो0 जावेद सदर बाजार 9006612330
    वार्ड नम्बर 20 मनोज बलीपुर 8935490504
    वार्ड नम्बर 20 कैलाश किराना बलीपुर 6206060051
    वार्ड नम्बर 20 छोटू किराना स्टोर बलीपुर 7651696488
    वार्ड नम्बर 21 दिलीप मसाला सदर 7870559964
    वार्ड नम्बर 26 किशोरी साह केशोपुर 9162622072
    वार्ड नम्बर 31 मनोज साह नया टोला 7979738279
    वार्ड नम्बर 31 राकेश फौजी नया टोला 8935947672

    सदर अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि इन व्यापारियों के द्वारा घर तक खाद्यान्न एवं किराने से संबंधित सामग्रियों को पहुंचाने के लिए होम डिलीवरी के लिए चयनित किया गया है. जमालपुर के अलावा मुंगेर के भी 12 दुकानदारों का चयन होम डिलीवरी के लिए किया गया है. लगभग 200 किराना दुकानदार के सदस्यों का पास भी निर्गत कर दिया गया है. एसडीएम ने बताया कि लोगों को खाद्यान्न या अन्य राशन का सामान लेने के लिए लॉक डॉन के उल्लंघन कर घर से बाहर निकलना पड़ता था. इससे संक्रमण का खतरा बढ़ने का डर लगा रहता था. लेकिन अब होम डिलीवरी आरंभ होने से लोग घर बैठे ही सामान लेंगे इससे संक्रमण का खतरा भी कम रहेगा.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.