मुंगेर: टीईटी शिक्षक संघ के प्रदेश इकाई द्वारा आयोजित राज्यस्तरीय टीईटी शिक्षक सम्मेलन सह विचार संगोष्ठी (Discussion on government attitude towards teachers) गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए शिक्षकों के प्रति सरकार का साकारात्मक दृष्टिकोण पर विशेष परिचर्चा सह समागम किया गया. जगजीवन राम संसदीय अध्ययन एवं राजनीतिक शोध संस्थान, पटना में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस के विधान पार्षद समीर कुमार सिंह एवं बिहार प्रदेश कांग्रेस रिसर्च एवं मेनिफेस्टो कमिटि के चेयरमैन आनंद माधव उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ेंः मुंगेर में TET शिक्षक संघ ने जिला शिक्षा विभाग के खिलाफ काला दिवस मनाकर उग्र आंदोलन का किया शंखनाद
गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की परिकल्पना बेमानीः टीईटी शिक्षक संघ के प्रमंडलीय संयोजक सह जिलाध्यक्ष राहुल देव सिंह ने जिला के शिक्षकों के साथ नेतृत्व करते हुए ज्वलन्त समस्याओं को उठाया. राजनीतिक दलों को पूर्व में हुए विधानसभा चुनाव में शिक्षकों के लिये चुनावी घोषणापत्र में शामिल किये गये वादों को याद दिलाते हुए कहा कि माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा न्यायादेश में पारित पैरा 78 का अबतक शिक्षक हितार्थ लागू नहीं होने से शिक्षकों के संवैधानिक अधिकार का हनन हो रहा है. शिक्षकों को उनका संवैधानिक अधिकार प्रदान किये बगैर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की परिकल्पना बेमकसद एवं बेमानी है.
सड़क से सदन तक संघर्ष ः शिक्षक नेता प्रशांत कुमार यादव एवं जिला संयोजक राकेश कुमार यादव ने टीईटी शिक्षकों को और अत्यधिक संगठित होकर जिला से लेकर राज्य स्तर तक शिक्षकों के साथ हो रहे अमानवीय शोषण के खिलाफ प्रखरता से अपने वक्तव्य को राज्य के विभिन्न जिलों से आये टीईटी शिक्षकों के समक्ष रखा. जिला सचिव संदीप कुमार एवं उपाध्यक्ष रविकांत यादव ने अपने संबोधन में कहा कि आगामी फरवरी में होने वाले विधानसभा सत्र में टीईटी शिक्षकों को संवैधानिक अधिकार पैरा 78,राज्यकर्मी का दर्जा प्रदान नहीं करती है तो जिलास्तर से राज्यस्तर पैमाने पर समूचे बिहार में मुखर होकर प्रखरता से टीईटी शिक्षक संघ आंदोलन का शंखनाद कर सरकार के खिलाफ सड़क से सदन तक संघर्ष करेगी.
विधानसभा में मुद्दा उठाने का आश्वासनः कांग्रेस विधान परिषद समीर कुमार सिंह ने टीईटी शिक्षकों के सभी ज्वलन्त चिर-प्रतीक्षित लंबित समस्याओं को सुनकर कहा कि समाज के अंतिम पायदान पर रह रहे किसान एवं अभिवंचित वर्ग के बच्चे सरकारी विद्यालय में पढ़ने आते हैं. ऐसे में सरकार के द्वारा शिक्षकों की अनदेखी एवं उपेक्षापूर्ण रवैया से बच्चों के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना शिक्षकों के लिए चुनौती से कम नहीं है. उन्होंने आश्वस्त किया कि आगामी विधान सभा सत्र में टीईटी शिक्षकों के समस्याओं को पुरजोर तरीके उठाकर शिक्षकों के संवैधानिक अधिकार को प्रदान करने के लिए सरकार को विवश करेंगे.