मुंगेर : बिहार में शराबबंदी कानून लागू है. लिहाजा, उत्पाद विभाग और पुलिस दोनों अवैध कारोबार पर लगाम लगाने के लिए लगातार छापेमारी अभियान चला रहा है. मुंगेर में इसी छापेमारी अभियान के क्रम में उत्पाद विभाग को बड़ी सफलता हाथ लगी है. यहां से 110 लीटर देसी शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार किया गया है.
मद्य निषेध विभाग के निरीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि जिले के हवेली खड़कपुर थाना अंतर्गत सितुआर मुसहरी गांव में की गई छापेमारी में धधक रही शराब की भट्ठी को नष्ट किया गया है. इसके साथ ही एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया. निरीक्षक ने बताया कि भट्ठी के पास से लगभग 1500 किलो शराब बनाने लायक महुआ फूल बरामद किया गया, जिसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया.
नष्ट की गई शराब और भट्ठी
उत्पाद विभाग हवेली खड़गपुर के निरीक्षक रजनीश पटेल ने बताया कि सोमवार दोपहर करीब 12 बजे खड़गपुर थानान्तर्गत सितुआर मुसहरी में गांव के पीछे पाइन से बहादुर चौधरी को शराब भट्ठी चलाते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया. भट्ठी से करीब 75 टीन में 1500 किलो (शराब चुलाने लायक) फूल महुआ मिला. वहीं,110 लीटर देसी शराब बरामद की गई. सभी को नष्ट कर दिया गया.
छापेमारी दल का नेतृत्व कुलवंत कुमार निरीक्षक मद्यनिषेध ने किया. टीम में निरीक्षक सुनील कुमार, रजनीश कुमार पटेल, कुंदन कुमार, धर्मवीर कुमार, मंजीत साव, सिपाही संजीव, शंभू और उमेश राय, महिला सिपाही स्वीटी कुमारी शामिल रहीं.