मुंगेर(जमालपुर): जिले में बोनस दिवस के मौके पर ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन शाखा की ओर से कारखाना परिसर में रेल कर्मचारियों को जागरूक किया गया. एआईआरएफ नई दिल्ली और ईआरएमयू कोलकाता के आह्वाहन पर सोशल डिस्टेंसिंग के तहत कर्मियों ने दुर्गा पूजा के पहले बोनस भुगतान का मांग की गई. इसको लेकर कारखाना हेल्थ यूनिट के पास से विभिन्न जगहों पर झंडा बैनर के साथ पदयात्रा की गई.
रेल कर्मियों ने निकाली पदयात्रा
पदयात्रा कारखाना परिसर में स्तिथ डब्ल्यूआरएस 1, 2, 3, बीएलसी, क्रेन शॉप और डीसीएस सहित अन्य शॉपो में किया गया. पदयात्रा में उपस्थित सदस्यों ने इंकलाब जिंदाबाद, एआईआरएफ जिंदाबाद और बोनस हमारा अधिकार के नारे लगाए. इसका नेतृत्व केंद्रीय उपाध्यक्ष सत्यजीत कुमार, केंद्रीय संगठन मंत्री राजेंद्र प्रसाद यादव, स्थानीय शाखा अध्यक्ष विश्वजीत कुमार और शाखा मंत्री मनोज कुमार ने किया.
दुर्गा पूजा के पहले बोनस की मांग
केंद्रीय संगठन मंत्री राजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि बीते 16 अक्टूबर को एआईआरएफ स्टैंडिंग कमेटी की बैठक हुई थी. इस बैठक में सरकार से मांग की गई थी कि 21 अक्टूबर तक बोनस भुगतान की घोषणा की जाए. वहीं, अगर ऐसा नहीं होता है तो फेडरेशन सीधी कार्रवाई करने पर बाध्य हो जाएगा. उन्होंने सरकार के मौजूदा विरोधी नीति का विरोध किया. साथ ही कहा कि रेल कर्मियों ने कोरोना संकट में अपनी जान की परवाह किये बिना जान लगाकर काम किया है. सरकार को रेल कर्मियों के आक्रोश को देखते हुए अविलंब बोनस की घोषणा करनी चाहिए.
वही, शाखा अध्यक्ष विश्वजीत कुमार और शाखा मंत्री मनोज कुमार ने कहा कि कोरोना संकट में रेलकर्मी ट्रेनों का संचालन कर प्रवासी मजदूरों को उनके घर तक पहुंचाया. रिकॉर्ड तोड़ माल ढुलाई की आवश्यक वस्तुओं को एक कोने से दूसरे कोने तक पहुंचाने का काम किया. उन्होंने कहा कि पहले से ही दुर्गा पूजा के पहले बोनस का भुगतान किया जाता रहा है. लेकिन इस साल ऐसा नहीं हो रहा है.