ETV Bharat / state

Munger News: साइबर ठग ने लिंक भेजकर युवती के खाते से उड़ाए 1.2 लाख रुपये - ईटीवी भारत न्यूज

मुंगेर में युवती से साइबर ठगी की घटना हुई है. साइबर ठगों ने युवती के खाते से एक लाख दो हजार रूपये ठग लिए. पीड़िता ने घटना के संबंध में पुलिस को जानकारी देते हुए आवेदन दी है. वहीं, आवेदन मिलने के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर.

मुंगेर में युवती से साइबर ठगी
मुंगेर में युवती से साइबर ठगी
author img

By

Published : May 17, 2023, 11:00 PM IST

मुंगेर (हवेली खड़गपुर): बिहार के मुंगेर में साइबर ठगी (Cyber Fraud In Munger) की घटना हुई है. नगर परिषद क्षेत्र के पूरब अजीमगंज मोहल्ले के एक युवती को साइबर ठगों ने अपनी ठगी का शिकार बना लिया. साइबर ठगों ने युवती से एक लाख 2 हजार रुपये की ठगी कर ली. इस घटना के बाद पीड़िता ने हवेली खड़गपुर थाना में आवेदन देकर न्याया की गुहार लगाई है.

ये भी पढ़ें- Cyber Fraud In Patna: दानापुर में साइबर अपराधियों ने सैनिक से ठगे 92,699.. महिला से 64 हजार की ठगी

युवती से साइबर ठगी: पीड़िता दिव्या भारती ने हवेली खड़गपुर थाना में आवेदन देकर सारी घटनाओं से पुलिस पदाधिकारियों को अवगत कराया है. पीड़िता दिव्या भारती ने बताया कि उनके टेलीग्राम एप पर एक लिंक आया. जिसके बाद उन्होंने उस लिंक को टच किया. लिंग टच करने के बाद साइबर ठगों ने उसे अपने जाल में फंसाकर 1 लाख 2 हजार रुपए की ठगी कर ली है.

जांच में जुटी पुलिस: पीड़िता ने बताया कि ठगों द्वारा इस्तेमाल किए गए बैंक खाता संख्या और रुपया ट्रांसफर के रेफरेंस नंबर का भी जिक्र किया है. जिसमें अररिया जिले के एक बैंक का भी जिक्र किया गया है. पीड़िता ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है. घटना के संबंध में प्रशिक्षु डीएसपी सह हवेली खड़गपुर थानाध्यक्ष प्रीति कमल ने बताया कि ठगी की शिकार दिव्य भारती ने आवेदन दी है. आवेदन के आलोक में ठगों द्वारा इस्तेमाल किए गए बैंक खाता के खाता धारक पर मुकदमा दर्ज कर जांच आरंभ कर दी गई है.

"ठगी का मामला सामने आया है. पीड़िता की ओर से आवेदन दिया गया है. आवेदन के आलोक में ठगों द्वारा इस्तेमाल किए गए बैंक खाता के खाता धाकर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है."- प्रीति कमल, प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष, हवेली खड़गपुर

मुंगेर (हवेली खड़गपुर): बिहार के मुंगेर में साइबर ठगी (Cyber Fraud In Munger) की घटना हुई है. नगर परिषद क्षेत्र के पूरब अजीमगंज मोहल्ले के एक युवती को साइबर ठगों ने अपनी ठगी का शिकार बना लिया. साइबर ठगों ने युवती से एक लाख 2 हजार रुपये की ठगी कर ली. इस घटना के बाद पीड़िता ने हवेली खड़गपुर थाना में आवेदन देकर न्याया की गुहार लगाई है.

ये भी पढ़ें- Cyber Fraud In Patna: दानापुर में साइबर अपराधियों ने सैनिक से ठगे 92,699.. महिला से 64 हजार की ठगी

युवती से साइबर ठगी: पीड़िता दिव्या भारती ने हवेली खड़गपुर थाना में आवेदन देकर सारी घटनाओं से पुलिस पदाधिकारियों को अवगत कराया है. पीड़िता दिव्या भारती ने बताया कि उनके टेलीग्राम एप पर एक लिंक आया. जिसके बाद उन्होंने उस लिंक को टच किया. लिंग टच करने के बाद साइबर ठगों ने उसे अपने जाल में फंसाकर 1 लाख 2 हजार रुपए की ठगी कर ली है.

जांच में जुटी पुलिस: पीड़िता ने बताया कि ठगों द्वारा इस्तेमाल किए गए बैंक खाता संख्या और रुपया ट्रांसफर के रेफरेंस नंबर का भी जिक्र किया है. जिसमें अररिया जिले के एक बैंक का भी जिक्र किया गया है. पीड़िता ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है. घटना के संबंध में प्रशिक्षु डीएसपी सह हवेली खड़गपुर थानाध्यक्ष प्रीति कमल ने बताया कि ठगी की शिकार दिव्य भारती ने आवेदन दी है. आवेदन के आलोक में ठगों द्वारा इस्तेमाल किए गए बैंक खाता के खाता धारक पर मुकदमा दर्ज कर जांच आरंभ कर दी गई है.

"ठगी का मामला सामने आया है. पीड़िता की ओर से आवेदन दिया गया है. आवेदन के आलोक में ठगों द्वारा इस्तेमाल किए गए बैंक खाता के खाता धाकर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है."- प्रीति कमल, प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष, हवेली खड़गपुर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.