मुंगेर: सिविल सर्जन अजय कुमार भारती ने सदर प्रखंड मुंगेर उप स्वास्थ्य केंद्र का शनिवार की शाम औचक निरीक्षण किया. पीएचसी में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सहित सभी कर्मी उपस्थित पाए गए. सिविल सर्जन ने सदर प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी और स्वास्थ्यकर्मियों के साथ पीएचसी की समीक्षा की.
वहीं, इस मौके पर सीएस ने बताया की सदर प्रखंड में महिला प्रसव केंद्र बनाना है. इससे महुली, शंकरपुर, कटरिया, मय पंचायत सहित आसपास के प्रसूता को प्रसव के समय बहुत सुविधा होगी. उन्हें प्रसव कराने कहीं और नहीं जाना पड़ेगा. इसलिए उन्होंने पीएचसी प्रभारी को सदर प्रखंड में प्रसव केन्द्र स्थल के चयन करने का निर्देश दिया है.
उन्होंने कहा कि प्रभारी पीएचसी स्थल चयन की रिपोर्ट जल्द जिला स्वास्थ्य प्रशासन को भेजे. ताकि सरकार से निर्माण हेतु राशि की मांग की जा सके.