मुंगेर: बिहार के मुंगेर में दो अंतरजिला बाइक चोर को गिरफ्तार किया है. दोनों युवक को तारापुर थाना के रात्रि गस्ती दल के अधिकारी जमादार कमलेश्वरी यादव ने गिरफ्तार कर लिया. दोनों मोटरसाइकिल चोरी करने के इरादे से सुनसान सड़क पर खड़े थे. पुलिस ने दोनों के पास से 18 अलग-अलग कंपनियों के मोटरसाइकिल की मास्टर चाबियां बरामद की है. दोनों आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.
ये भी पढ़ें: Munger News: भांजा को हिरासत से छुड़ाने पहुंचा मामा भी निकला बाइक चोर, पुलिस ने किया अरेस्ट
मुंगेर में दो अंतरजिला बाइक चोर गिरफ्तार: प्रभारी थानाध्यक्ष धनंजय दास ने बताया कि जमादार कमलेश्वरी यादव पुलिस बल के साथ रात्रि गस्ती में थे. पेट्रोल पंप के समीप कांवरिया मोड़ पर मोटरसाइकिल लगाकर दो युवक आपस में बात कर रहे थे. पुलिस गाड़ी नजदीक पहुंचने पर वे लोग मोटरसाइकिल को छोड़कर भागने लगे. जिन्हें खदेड़ कर पकड़ा. उन्होंने बताया कि जमादार कमलेश्वरी यादव के बयान पर तारापुर थाना में दोनों अंतर जिला चोर के विरुद्ध केस दर्ज की गई है.
18 बाइक की मास्टर चाबी बरामद: पकड़े गए चोरों की पहचान बांका जिला के शंभूगंज थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव के शिवम कुमार उर्फ शिवा और बांका थाना क्षेत्र के जोगडीहा गांव के बलराम कुमार के रूप में कई गई है. तलाशी के क्रम में शिवम कुमार के पीठ पर काले रंग के बैग से अलग-अलग तरह का 18 पीस मोटरसाइकिल का मास्टर चाबी बरामद की गई. दोनों के जेब से अलग अलग मोबाइल भी बरामद की गई. एक लाल-काला रंग की मोटरसाइकिल भी बरामद की गई.
न्यायिक हिरासत में जेल भेजा: उन्होंने बताया कि गहन पूछताछ करने पर दोनों ने बताया कि मोटरसाइकिल उनके भाई के नाम से है. दोनों व्यक्ति मोटरसाइकिल से मोटरसाइकिल चोरी करने आए थे. इसलिए साथ में चाबी लेकर आए,लेकिन उसके पहले ही पुलिस द्वारा पकड़ लिया. शिवम के विरुद्ध शंभूगंज थाना में चार केस पहले से दर्ज है. दोनों आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.
"मोटरसाइकिल चोरी करने के इरादे से सुनसान सड़क पर खड़े दो युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों बांका के रहने वाले हैं. पुलिस ने तालाशी में उसके पास से 18 अलग-अलग कंपनियों के मोटरसाइकिल की मास्टर चाबियां बरामद की है. दोनों आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया."-धनंजय दास, प्रभारी थानाध्यक्ष