ETV Bharat / state

मुंगेर में प्रॉपर्टी डीलर हत्याकांड का 72 घंटे में उद्भेदन, आरोपी मुकुल सिंह गिरफ्तार - Murder accused arrested

मुंगेर में एक जनवरी को एक प्रॉपर्टी डीलर की हत्या हो गई थी. मृतक की पत्नी ने पति के सहयोगी पर हत्या का आरोप लगाया था. मामले की जांच पड़ताल के दौरान पुलिस को जो सुराग मिले वह मृतक के सहयोगी मुकुल सिंह की ओर ही हत्या का संकेत दे रहे थे. इसके बाद मुकुल सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 5, 2024, 8:08 PM IST

मुंगेर: बिहार के मुंगेर में प्रॉपर्टी डीलर अजीत यादव हत्याकांड का उद्भेदन कर लिया गया है. एसपी जेजे रेड्डी ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर पत्रकारों को बताया कि 1 जनवरी को धरहरा थाना अंतर्गत भलार इंद्ररूख रोड में मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्ति के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना धरहरा थानाध्यक्ष पप्पन कुमार को मिली थी. सूचना मिलते ही गंभीर रूप से घायल दोनों व्यक्ति को इलाज के लिए सदर अस्पताल मुंगेर ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान अजीत यादव उर्फ सौरभ सुमन की मृत्यु हो गई.

मुकुल सिंह के खिलाफ पत्नी ने दर्ज कराई थी प्राथमिकी : एसपी ने बताया कि दूसरा जख्मी व्यक्ति शैलेंद्र शर्मा इलाजरत है. उन्होंने बताया कि मृतक की पत्नी के फर्द बयान के आधार पर हत्याकांड में पांच नामजद और अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया. इस घटना का उद्भेदन और कांड के नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर मुंगेर राजेश कुमार के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया.

"एसआईटी के सदस्यों एवं जिला आसूचना इकाई मुंगेर के द्वारा तकनीकी एवं वैज्ञानिक अनुसंधान कर घटना के नामजद अभियुक्त मुकुल सिंह एवं अप्राथमिक अभियुक्त बच्चन सिंह को गिरफ्तार किया गया."- जे जे रेड्डी, एसपी, मुंगेर

मुकुल सिंह ने बताई हत्या की पूरी कहानी : एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त मुकुल सिंह ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि लल्लू पोखर पेट्रोल पंप के पास टीवीएस शोरूम के पास बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री श्री कृष्ण बाबू के पोते की जमीन है. उस जमीन को हम अपने साथी अजीत भगत और बहनोई बिक्कू सिंह के साथ मिलकर लेना चाह रहे थे, लेकिन वह जमीन हम लोगों को नहीं देकर जमीन मालिक अजीत यादव को दे रहा था.

जमीन के एक प्लॉट के लिए हुई हत्या : एसपी ने बताया कि मुकुल सिंह ने कहा कि जब मालिक द्वारा जमीन अजीत यादव को देने की बात तय हो गई, तब हम अजीत यादव को ही उसमें पार्टनर बनाने के लिए बोले और उसे जमीन को एक कंपनी के हाथ बेचने का प्रलोभन दिए. उस जमीन को जेएसएल कंपनी को बेचना था. जमीन की बिक्री में करीब एक से सवा करोड़ का लाभ होता. इसमें अजीत यादव को ज्यादा लाभ मिलता. तब जेएसएल कंपनी के कर्मचारी अजीत भगत और अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया.

मुकुल सिंह और उसका सहयोगी गिरफ्तार : एसपी ने बताया कि घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल, एक स्कॉर्पियो, तीन मोबाइल व दो खाली नशीली दवा का पत्ता बरामद किया गया. इस कांड में मोहनपुर निवासी नीलांबर सिंह के पुत्र मुकुल सिंह और स्वर्गीय शंभू सिंह के पुत्र बच्चन सिंह उर्फ राजीव रंजन सिंह को गिरफ्तार किया गया. छापेमारी टीम में पुलिस उपाधीक्षक कृति कमल, विकास कुमार, पुलिस निरीक्षक पप्पू कुमार शारदा, सर्वजीत कुमार थानाध्यक्ष जमालपुर, थाना अध्यक्ष लडैयाटांड़ जयप्रकाश सिंह, थानाध्यक्ष ईस्ट कॉलोनी विजय कुमार यादवेंदु शामिल थे.

ये भी पढ़ें : मुंगेर में दो प्रॉपर्टी डीलर को अपराधियों ने मारी गोली, एक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर

मुंगेर: बिहार के मुंगेर में प्रॉपर्टी डीलर अजीत यादव हत्याकांड का उद्भेदन कर लिया गया है. एसपी जेजे रेड्डी ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर पत्रकारों को बताया कि 1 जनवरी को धरहरा थाना अंतर्गत भलार इंद्ररूख रोड में मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्ति के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना धरहरा थानाध्यक्ष पप्पन कुमार को मिली थी. सूचना मिलते ही गंभीर रूप से घायल दोनों व्यक्ति को इलाज के लिए सदर अस्पताल मुंगेर ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान अजीत यादव उर्फ सौरभ सुमन की मृत्यु हो गई.

मुकुल सिंह के खिलाफ पत्नी ने दर्ज कराई थी प्राथमिकी : एसपी ने बताया कि दूसरा जख्मी व्यक्ति शैलेंद्र शर्मा इलाजरत है. उन्होंने बताया कि मृतक की पत्नी के फर्द बयान के आधार पर हत्याकांड में पांच नामजद और अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया. इस घटना का उद्भेदन और कांड के नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर मुंगेर राजेश कुमार के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया.

"एसआईटी के सदस्यों एवं जिला आसूचना इकाई मुंगेर के द्वारा तकनीकी एवं वैज्ञानिक अनुसंधान कर घटना के नामजद अभियुक्त मुकुल सिंह एवं अप्राथमिक अभियुक्त बच्चन सिंह को गिरफ्तार किया गया."- जे जे रेड्डी, एसपी, मुंगेर

मुकुल सिंह ने बताई हत्या की पूरी कहानी : एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त मुकुल सिंह ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि लल्लू पोखर पेट्रोल पंप के पास टीवीएस शोरूम के पास बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री श्री कृष्ण बाबू के पोते की जमीन है. उस जमीन को हम अपने साथी अजीत भगत और बहनोई बिक्कू सिंह के साथ मिलकर लेना चाह रहे थे, लेकिन वह जमीन हम लोगों को नहीं देकर जमीन मालिक अजीत यादव को दे रहा था.

जमीन के एक प्लॉट के लिए हुई हत्या : एसपी ने बताया कि मुकुल सिंह ने कहा कि जब मालिक द्वारा जमीन अजीत यादव को देने की बात तय हो गई, तब हम अजीत यादव को ही उसमें पार्टनर बनाने के लिए बोले और उसे जमीन को एक कंपनी के हाथ बेचने का प्रलोभन दिए. उस जमीन को जेएसएल कंपनी को बेचना था. जमीन की बिक्री में करीब एक से सवा करोड़ का लाभ होता. इसमें अजीत यादव को ज्यादा लाभ मिलता. तब जेएसएल कंपनी के कर्मचारी अजीत भगत और अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया.

मुकुल सिंह और उसका सहयोगी गिरफ्तार : एसपी ने बताया कि घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल, एक स्कॉर्पियो, तीन मोबाइल व दो खाली नशीली दवा का पत्ता बरामद किया गया. इस कांड में मोहनपुर निवासी नीलांबर सिंह के पुत्र मुकुल सिंह और स्वर्गीय शंभू सिंह के पुत्र बच्चन सिंह उर्फ राजीव रंजन सिंह को गिरफ्तार किया गया. छापेमारी टीम में पुलिस उपाधीक्षक कृति कमल, विकास कुमार, पुलिस निरीक्षक पप्पू कुमार शारदा, सर्वजीत कुमार थानाध्यक्ष जमालपुर, थाना अध्यक्ष लडैयाटांड़ जयप्रकाश सिंह, थानाध्यक्ष ईस्ट कॉलोनी विजय कुमार यादवेंदु शामिल थे.

ये भी पढ़ें : मुंगेर में दो प्रॉपर्टी डीलर को अपराधियों ने मारी गोली, एक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.