मुंगेरः जिले में तेजी से अपना पैर पसार रहा कोरोना वायरस डीएम आवाज तक पहुंच गया. शनिवार देर रात आई रिपोर्ट में डीएम राजेश मीणा के दो सुरक्षाकर्मी और एक रसोइया की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद प्रशासनिक महकमा में हड़कंप मच गया. सभी संक्रमितों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया. डीएम और उनके परिवार के अन्य सदस्य क्वारंटीन हो गए हैं.
डीएम की रिपोर्ट नेगेटिव
डीएम ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार को उनके परिवार सहित उनके आवास पर कार्यरत कर्मियों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया था. जिसमें से कुछ की रिपोर्ट शनिवार देर रात आई. जिसमें तीन लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. शेष रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. डीएम ने बताया कि उनकी और उनके परिवार के सभी सदस्यों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों की बन रही सूची
सभी संक्रमित डीएम आवास के परिसर में ही रहते थे. उनके रहने की जगह को सील कर दिया गया. समाहरणालय में कार्यरत पुलिस जवानों के पुलिस लाइन में जाने पर रोक लगा दी गई है. संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों की सूची बनाई जा रही है.