मुंगेर: कोरोना से निर्णायक जंग जीतने के लिए सभी का वैक्सीनेशन (Vaccination) होना बेहद जरूरी है. ऐसे में कोरोना टीकाकरण अभियान को गति देने के लिए स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की ओर मुंगेर जिले में आज (17 सितंबर) कोरोना वैक्सीनेशन महाअभियान (Corona Vaccination Campaign) चलाया जा रहा है. जिसमें 1 लाख 20 हजार लोगों को टीका देने का लक्ष्य रखा गया है. जिसे पूरा करने के लिए डीएम खुद सड़क पर उतर कर लोगों को टीका लेने के लिए प्रेरित कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें - CM नीतीश ने व्हाइट बोर्ड पर लिखकर PM मोदी को दी जन्मदिन की बधाई, कहा- आज 30 लाख लोगों को लगेगा टीका
दरअसल, कोरोना टीका को लेकर मुंगेर में विशेष कैंप लगाया गया है. ऐसे में शुक्रवार की सुबह से ही डीएम अपने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ टीकाकरण महा अभियान की सफलता को लेकर भगत सिंह चौक स्थित होम्योपैथिक कॉलेज परिसर में बनाए गए टीका केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे.
डीएम ने सिविल सर्जन हरेंद्र कुमार आलोक समेत अन्य अधिकारियों के साथ केंद्र का निरीक्षण कर केंद्र पर तैनात स्वास्थ्य कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. डीएम ने सभी स्वास्थ्य कर्मियों से कहा कि अनावश्यक कार्य में विलंब ना करें, टीका लेने आए व्यक्ति को गाइडलाइन का पालन करते हुए टीका का कार्य आगे बढ़ाए.
वहीं, कोरोना टीकाकरण महाअभियान के तहत आज 1 लाख 20 हजार लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य को लेकर डीएम नवीन कुमार ने ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बताया कि जिले में महा अभियान के तहत टीका लगाने का जो लक्ष्य रखा गया है. इसको लेकर 815 केंद्र बनाए गए हैं.
डीएम ने बताया कि पहली बार आंगनबाड़ी केंद्रों में कोरोना का टीका दिया जा रहा है. आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका से लेकर डॉक्टरों की बड़ी फौज जिले के 815 टीका केंद्र पर तैनात किए गए हैं. आज सुबह 7 बजे से ही टीकाकरण अभियान शुरू हो गया. जिसको लेकर निरीक्षण करने निकले.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म दिन, विश्कर्मा पूजा और कोरोना टीकाकरण महा अभियान पर डीएम ने कहा कि आज विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर कोरोना के कार्य में लगे वाहन चालकों को मिठाईयां और टी-शर्ट दिया गया. पिछले 5 महीनों से यह वाहन चालक अपने वाहन को लेकर कोरोना टीकाकरण कार्य में लगे हुए हैं. इनका कार्य बहुत कठिन है.
डीएम का ने कहा कि सभी लोगों को कोरोना का टीका अवश्य लेने का चाहिए. कोरोना महामारी से बचने के लिए एकमात्र उपाय वैक्सीनेशन है. इस लिए जितना जल्दी हो लोग कोरोना का टीका लें. साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना टीका को लेकर लगातार जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है.
बात दें कि कोविशील्ड या कोवैक्सीन (Covishield or Covaxin) वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन और स्लॉट बुक करने के लिए आपको उमंग एप (Umang App), आरोग्य सेतु एप (Arogya Setu App), कोविन एप (CoWIN App) या कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन (Registration on Cowin Portal) करवाना होगा और फिर टीके का स्लॉट बुक करना होगा.
टीकाकरण केंद्रों पर जाने के पहले इन बातों का रखें ध्यान
- टीकाकरण केंद्रों पर वैक्सीन लगाने के लिए कोई उल्लेखित फोटो आईडी कार्ड ले जाएं.
- आप किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं, तो टीकाकरण के लिए कृपया अपने साथ एक चिकित्सा प्रमाण पत्र ले जाएं.
- आप किसी भी अतिरिक्त विवरण के लिए कोविन हेल्पलाइन नंबर 1075 पर भी कॉल कर सकते हैं.
- टीकाकरण के लिए सरकार द्वारा अनुमोदित पोर्टल पर अपने और अपने परिवार के सदस्यों को पंजीकृत कर सकते हैं.
वैक्सीन पंजीकरण करने क्या है प्रोसेस?
- कोरोना टीकाकरण के लिए 18 साल से ऊपर के लोग कोविन पोर्टल या आरोग्य सेतु ऐप पर पंजीकरण कर सकते हैं.
- इच्छुक लोगों को कोविन ऐप पर या फिर cowin.gov.in वेबसाइट पर सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा.
- पंजीकरण के लिए पहले आपको ऐप या वेबसाइट पर अपना मोबाइल नंबर फीड करना होगा. इसके बाद मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा. इसे वेरिफाई कराना होगा.
- अब आप टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन पेज पर लैंड करेंगे. जहां आपको फोटो आईडी प्रूफ की जानकारी भरनी होगी. आप आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट या फिर पेंशन की पासबुक सिलेक्ट कर सकते हैं.
- फिर आपको आईडी प्रूफ का नंबर, अपना नाम, जेंडर और जन्मतिथि भरनी होगी.
- सारी जानकारी भरने के बाद आपको रजिस्टर बटन पर क्लिक करना होगा. रजिस्ट्रेशन के बाद आप पसंदीदा वैक्सीनेशन सेंटर चुन सकते हैं.
- इसके बाद आपको टीका लगवाने की तिथि और समय की जानकारी मिल जाएगी.
यह भी पढ़ें - PM मोदी के जन्मदिन पर 'मेगा वैक्सीनेशन' को सफल बनाने में जुटी बिहार सरकार