ETV Bharat / state

तारापुर उपचुनाव: कांग्रेस उम्मीदवार का जीत का दावा, हिस्ट्री-ज्योग्राफी सब समझाया.. आप भी सुनिए - तारापुर विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार

तारापुर विधानसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर मैदान में उतरे राजेश मिश्रा के सामने न सिर्फ जेडीयू बड़ी चुनौती है, बल्कि उनकी आरजेडी से भी सीधी टक्कर है. ईटीवी भारत से उन्होंने इन्हीं मुद्दों पर खास बातचीत की है. पढ़ें पूरी खबर...

तारापुर से कांग्रेस उम्मीदवार
तारापुर से कांग्रेस उम्मीदवार
author img

By

Published : Oct 7, 2021, 7:27 AM IST

मुंगेरः बिहार विधानसभा की दो सीटों पर होने वाले उपचुनाव (By-Election) में से एक तारापुर विधानसभा सीट (Tarapur assembly seat) से कांग्रेस उम्मीदवार राजेश मिश्रा (Rajesh Mishra) पार्टी से सिंबल लेने के बाद पटना से सीधे अपने विधानसभा क्षेत्र पहुंचे. ईटीवी भारत से बात करते हुए उन्होंने बताया कि वे हमेशा से जनता के बीच ही रहे हैं और यही वजह है कि इस बार जनता उन्हें जरूर चुनेगी.

इसे भी पढे़ं- आरजेडी और कांग्रेस के बीच तकरार पर भाजपा का तंज, अवसर वादियों का गठबंधन है महागठबंधन

इस सीट से राजेश मिश्रा की टक्कर न केवल एनडीए के जदयू प्रत्याशी राजीव कुमार सिंह से है बल्कि आरजेडी के प्रत्याशी अरुण शाह से भी है. राजेश मिश्रा ने आरजेडी के प्रत्याशी पर निशाना साधते हुए उन्होंने काह कि वे धन बली हैं. वह असरगंज में जन्म जरूर लिए हैं लेकिन उनका कर्मभूमि भागलपुर रहा है. भागलपुर में ही रहते हैं और भागलपुर से एक बार चुनाव हार भी चुके हैं.

देखें वीडियो

"अरुण शाह को तारापुर से कोई मतलब नहीं है और ना ही जनता उन्हें सही से पहचानती है. उनका ज्योग्राफी कहीं नहीं है. जदयू के उम्मीदवार राजीव कुमार सिंह की हिस्ट्री भी सही नहीं है. एक की ज्योग्राफी गड़बड़ है तो दूसरे की हिस्ट्री गड़बड़ है. मैं हमेशा से जनता के बीच रहने का ही काम किया हूं, इसलिए जनता मुझे ही इस चुनाव में विजयी बनाएगी."- राजेश मिश्रा, कांग्रेस उम्मीदवार

इसे भी पढ़ें- महागठबंधन टूटा: बोले अखिलेश- कुशेश्वरस्थान और तारापुर में RJD को हराकर चुनाव जीतेगी कांग्रेस

राजेश मिश्रा ने कहा कि प्रचार में प्रियंका गांधी, कन्हैया कुमार जैसे स्टार प्रचारक तारापुर आकर हमारे लिए वोट मांगेंगे. बताते चलें कि राजद के उम्मीदवार के प्रचार में राजद सुप्रीमो लालू यादव के भी आने की संभावना है. वहीं, मंगलवार को जदयू उम्मीदवार के नामांकन में बिहार सरकार के आधा दर्जन मंत्री, कई सांसद-विधायक के अलावे जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह भी आ चुके हैं. ऐसे में कन्हैया कुमार के आने से क्षेत्र में राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ी हुई रहेगी.

इसके बाद कांग्रेस उम्मीदवार ने आरजेडी पर महागठबंधन धर्म का पालन नहीं करने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि कुशेश्वरस्थान सीट पर कांग्रेस का हक था लेकिन ऐन मौके पर राजद ने अपने उम्मीदवार की घोषणा कर महागठबंधन धर्म को खत्म कर दिया. उन्होंने कहा कि पिछले बार भी राजद ने तारापुर में पैराशूट उम्मीदवार दिया था, जिसका उस समय भी कांग्रेस ने विरोध किया था. अब कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार दिया है.

इसे भी पढ़ें- 'RJD को छोड़े कांग्रेस तो करूंगा गठबंधन, पार्टी का विलय नहीं, नीतीश भी आएं साथ'

बता दें कि 2020 के चुनाव में तारापुर विधानसभा सीट से टिकट नहीं मिलने पर राजेश मिश्रा ने निर्दलीय चुनाव लड़ा था. जिसमें उन्हें करीब 10 हजार वोट मिले थे. अब उपचुनाव में कांग्रेस ने इनपर दांव लगाया है. बता दें कि तारापुर के रहने वाले एनआरआई राजेश मिश्रा अमेरिका में बिजनेसमैन हैं. लेकिन पिछले 6 वर्षों से वे लगातार तारापुर में रहकर राजनीति में सक्रिय हैं.

मुंगेरः बिहार विधानसभा की दो सीटों पर होने वाले उपचुनाव (By-Election) में से एक तारापुर विधानसभा सीट (Tarapur assembly seat) से कांग्रेस उम्मीदवार राजेश मिश्रा (Rajesh Mishra) पार्टी से सिंबल लेने के बाद पटना से सीधे अपने विधानसभा क्षेत्र पहुंचे. ईटीवी भारत से बात करते हुए उन्होंने बताया कि वे हमेशा से जनता के बीच ही रहे हैं और यही वजह है कि इस बार जनता उन्हें जरूर चुनेगी.

इसे भी पढे़ं- आरजेडी और कांग्रेस के बीच तकरार पर भाजपा का तंज, अवसर वादियों का गठबंधन है महागठबंधन

इस सीट से राजेश मिश्रा की टक्कर न केवल एनडीए के जदयू प्रत्याशी राजीव कुमार सिंह से है बल्कि आरजेडी के प्रत्याशी अरुण शाह से भी है. राजेश मिश्रा ने आरजेडी के प्रत्याशी पर निशाना साधते हुए उन्होंने काह कि वे धन बली हैं. वह असरगंज में जन्म जरूर लिए हैं लेकिन उनका कर्मभूमि भागलपुर रहा है. भागलपुर में ही रहते हैं और भागलपुर से एक बार चुनाव हार भी चुके हैं.

देखें वीडियो

"अरुण शाह को तारापुर से कोई मतलब नहीं है और ना ही जनता उन्हें सही से पहचानती है. उनका ज्योग्राफी कहीं नहीं है. जदयू के उम्मीदवार राजीव कुमार सिंह की हिस्ट्री भी सही नहीं है. एक की ज्योग्राफी गड़बड़ है तो दूसरे की हिस्ट्री गड़बड़ है. मैं हमेशा से जनता के बीच रहने का ही काम किया हूं, इसलिए जनता मुझे ही इस चुनाव में विजयी बनाएगी."- राजेश मिश्रा, कांग्रेस उम्मीदवार

इसे भी पढ़ें- महागठबंधन टूटा: बोले अखिलेश- कुशेश्वरस्थान और तारापुर में RJD को हराकर चुनाव जीतेगी कांग्रेस

राजेश मिश्रा ने कहा कि प्रचार में प्रियंका गांधी, कन्हैया कुमार जैसे स्टार प्रचारक तारापुर आकर हमारे लिए वोट मांगेंगे. बताते चलें कि राजद के उम्मीदवार के प्रचार में राजद सुप्रीमो लालू यादव के भी आने की संभावना है. वहीं, मंगलवार को जदयू उम्मीदवार के नामांकन में बिहार सरकार के आधा दर्जन मंत्री, कई सांसद-विधायक के अलावे जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह भी आ चुके हैं. ऐसे में कन्हैया कुमार के आने से क्षेत्र में राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ी हुई रहेगी.

इसके बाद कांग्रेस उम्मीदवार ने आरजेडी पर महागठबंधन धर्म का पालन नहीं करने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि कुशेश्वरस्थान सीट पर कांग्रेस का हक था लेकिन ऐन मौके पर राजद ने अपने उम्मीदवार की घोषणा कर महागठबंधन धर्म को खत्म कर दिया. उन्होंने कहा कि पिछले बार भी राजद ने तारापुर में पैराशूट उम्मीदवार दिया था, जिसका उस समय भी कांग्रेस ने विरोध किया था. अब कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार दिया है.

इसे भी पढ़ें- 'RJD को छोड़े कांग्रेस तो करूंगा गठबंधन, पार्टी का विलय नहीं, नीतीश भी आएं साथ'

बता दें कि 2020 के चुनाव में तारापुर विधानसभा सीट से टिकट नहीं मिलने पर राजेश मिश्रा ने निर्दलीय चुनाव लड़ा था. जिसमें उन्हें करीब 10 हजार वोट मिले थे. अब उपचुनाव में कांग्रेस ने इनपर दांव लगाया है. बता दें कि तारापुर के रहने वाले एनआरआई राजेश मिश्रा अमेरिका में बिजनेसमैन हैं. लेकिन पिछले 6 वर्षों से वे लगातार तारापुर में रहकर राजनीति में सक्रिय हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.