मुगेर: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 25 दिसंबर, शनिवार को मुंगेर खगरिया रेल-सह-सड़क पुल (Munger Khagaria Rail cum Road Bridge) का उद्घाटन करने मुंगेर आने वाले थे. अचानक अंतिम समय में मुख्यमंत्री का यह कार्यक्रम रद्द कर दिया गया. सदर विधायक प्रणव कुमार ने मुख्यमंत्री का दौरा रद्द होने की जानकारी दी. समझा जा रहा है कि आधे-अधूरे निर्माण कार्यों के कारण ही सीएम का दौरा रद्द (CM Nitish Kumar tour canceled) हुआ है.
ये भी पढ़ें: कुटीर उद्योग की तरह यहां फैला है अवैध हथियार निर्माण का जाल, पंचायत चुनाव के चलते बढ़ी मांग
विश्वस्त सूत्रों की मानें तो एसपी सिंगला कंपनी एप्रोच पथ को समय पर पूरा नहीं कर पाई है. कई स्थानों पर निर्माण कार्य अभी चल ही रहा था. जीरोमाइल से टीका रामपुर तक एप्रोच पथ नहीं बन पाने के कारण टीका रामपुर से ही अस्थाई एप्रोच पथ तैयार कर सड़क पुल का उद्घाटन करवाया जा रहा था. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आधे-अधूरे बने एप्रोच पथ द्वारा सड़क पुल पर संपर्क के कारण ही अपना दौरा रद्द कर दिया.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को लेकर सभी तैयारियां युद्ध स्तर पर की जा रही थीं. मुख्य समारोह स्थल लाल दरवाजा बुद्ध मरर टोला में था. वहां 2000 दर्शकों के बैठने का विशाल पंडाल बनाया गया था. पटना से आए कारीगरों द्वारा वाटरप्रूफ मंच का निर्माण किया गया था. अंतिम समय में कार्यक्रम रद्द होने से लोगों में मायूसी देखी जा रही है.
मुंगेर जिले के लोग काफी खुश थे कि 18 साल बाद मुंगेर का सपना पूरा होने वाला है. तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Former Prime Minister Atal Bihari Vajpayee) ने इस पुल का शिलान्यास किया था. 25 दिसंबर को अटल बिहारी वाजपेई का जन्मदिन था. इस दिन को ध्यान में रखते हुए लोकार्पण कार्यक्रम होना था. अब अचानक इसे टाल दिया गया है. लोकार्पण कार्यक्रम रद्द होने से लोग नाराज हैं.
इस संबंध में भाजपा के सदर विधायक प्रणव कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री का दौरा अंतिम समय में रद्द हुआ है. इसकी जानकारी उन्हें पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने दी है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अब शायद जनवरी के अंतिम सप्ताह में पुल का लोकार्पण करने मुंगेर आएंगे.
ये भी पढ़ें: मुंगेर में नवनिर्वाचित मुखिया को गोलियों से भूना, घर में घुसकर वारदात को दिया अंजाम
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP