ETV Bharat / state

उत्पाद विभाग के वाहन से बच्चे को लगी ठोकर, ड्राइवर पर नशे में होने का आरोप लगाते हुए वाहन किया क्षतिग्रस्त

मुंगेर के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक हादसा हो गया. उत्पाद विभाग (Munger Excise Department) की गाड़ी से एक बच्चे को ठोकर लग गयी. इसकी सूचना पर स्थानीय लोग आक्रोशित हो गये. उन्होंने गाड़ी में तोड़ फोड़ की. हंगामे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. लोगों ने आरोप लगाया कि जिस वाहन से ठोकर लगी है उसका ड्राइवर नशे में है. पढ़िये पूरी खबर...

बच्चे को ठोकर लग गयी
बच्चे को ठोकर लग गयी
author img

By

Published : Dec 22, 2022, 7:46 PM IST

मुंगेर: बिहार के मुंगेर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के गुलजार पोखर के पास उत्पाद विभाग की टीम शराबियों को पकड़ने के लिए पेट्रोलिंग कर रही थी. तभी पेट्रोलिंग वाहन से मोहम्मद सलाम के 10 वर्षीय पुत्र मोहम्मद साहब को धक्का (child hit by excise department vehchile) लग गया. पुलिस वाहन से बच्चे को धक्का लगने की खबर आग की तरह आसपास के इलाकों में फैल गई. आक्रोशित युवकों ने उत्पाद विभाग के वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया. गाड़ी के शीशे तोड़ डाले.

इसे भी पढ़ेंः मुंगेर में 13 साल पहले हुई थी हत्याः महिला मुखिया और उसके बेटे सहित 12 दोषियों को उम्रकैद

सदर अस्पताल में इलाज कराया: वाहन से धक्का लगने के बाद मोहम्मद साहब दूर जाकर गिरा पड़ा. सिर में चोट लगने से वह बेहोश हो गया. स्थानीय लोगों ने आनन फानन में घायल मोहम्मद साहब को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. इलाज कर रहे डॉक्टर रौशन ने बताया कि जख्म गहरा है. इलाज किया जा रहा है. बच्चे का सिटिसकैन कराया गया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि जख्म कितना गहरा है.



गाड़ी के शीशे तोड़ डालेः पुलिस वाहन से बच्चे को धक्का लगने के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी. वे वाहन के ड्राइवर पर नशे में होने का आरोप लगा रहे थे. इस दौरान स्थानीय लोगों ने वाहन में तोड़फोड़ शुरू कर दी. गाड़ी के शीशे तोड़ डाले. सूचना पर कोतवाली थाना अध्यक्ष डीके पांडेय दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. आक्रोशित भीड़ को शांत कराया. उन्होंने कहा कि उत्पाद विभाग के वाहन चालक को हिरासत में ले लिया गया है. पीड़ित परिजनों के आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर उचित करवाई की जाएगी.

'स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया था कि उत्पाद विभाग के वाहन का चालक शराब के नशे में था, परंतु जब चालक की ब्रेथ एनेलाइजर से जांच की गई तो शराब पीने की पुष्टि नहीं हुई. उत्पाद विभाग के वाहन चालक को हिरासत में ले लिया गया है' - डीके पांडेय, थानाध्यक्ष

मुंगेर: बिहार के मुंगेर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के गुलजार पोखर के पास उत्पाद विभाग की टीम शराबियों को पकड़ने के लिए पेट्रोलिंग कर रही थी. तभी पेट्रोलिंग वाहन से मोहम्मद सलाम के 10 वर्षीय पुत्र मोहम्मद साहब को धक्का (child hit by excise department vehchile) लग गया. पुलिस वाहन से बच्चे को धक्का लगने की खबर आग की तरह आसपास के इलाकों में फैल गई. आक्रोशित युवकों ने उत्पाद विभाग के वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया. गाड़ी के शीशे तोड़ डाले.

इसे भी पढ़ेंः मुंगेर में 13 साल पहले हुई थी हत्याः महिला मुखिया और उसके बेटे सहित 12 दोषियों को उम्रकैद

सदर अस्पताल में इलाज कराया: वाहन से धक्का लगने के बाद मोहम्मद साहब दूर जाकर गिरा पड़ा. सिर में चोट लगने से वह बेहोश हो गया. स्थानीय लोगों ने आनन फानन में घायल मोहम्मद साहब को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. इलाज कर रहे डॉक्टर रौशन ने बताया कि जख्म गहरा है. इलाज किया जा रहा है. बच्चे का सिटिसकैन कराया गया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि जख्म कितना गहरा है.



गाड़ी के शीशे तोड़ डालेः पुलिस वाहन से बच्चे को धक्का लगने के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी. वे वाहन के ड्राइवर पर नशे में होने का आरोप लगा रहे थे. इस दौरान स्थानीय लोगों ने वाहन में तोड़फोड़ शुरू कर दी. गाड़ी के शीशे तोड़ डाले. सूचना पर कोतवाली थाना अध्यक्ष डीके पांडेय दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. आक्रोशित भीड़ को शांत कराया. उन्होंने कहा कि उत्पाद विभाग के वाहन चालक को हिरासत में ले लिया गया है. पीड़ित परिजनों के आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर उचित करवाई की जाएगी.

'स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया था कि उत्पाद विभाग के वाहन का चालक शराब के नशे में था, परंतु जब चालक की ब्रेथ एनेलाइजर से जांच की गई तो शराब पीने की पुष्टि नहीं हुई. उत्पाद विभाग के वाहन चालक को हिरासत में ले लिया गया है' - डीके पांडेय, थानाध्यक्ष

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.