ETV Bharat / state

मुंगेर: राम मंदिर भूमि पूजन को लेकर BJP कार्यकर्ताओं में उत्साह, बोले- जल्द बनेगा भव्य मंदिर

मुंगेर में राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन को लेकर बीजेपी कार्यकर्ता काफी खुश दिखाई दिए. बीजेपी के नेताओं ने लोगों से घर में दीप जलाने की अपील की है.

मुंगेर: राम मंदिर भूमि पूजन को लेकर BJP कार्यकर्ताओं में उत्साह, बोले जल्द होगा मंदिर का निर्माण
मुंगेर: राम मंदिर भूमि पूजन को लेकर BJP कार्यकर्ताओं में उत्साह, बोले जल्द होगा मंदिर का निर्माण
author img

By

Published : Aug 5, 2020, 7:12 PM IST

मुंगेर: जिले में अयोध्या राम मंदिर निर्माण के लिए प्रधानमंत्री की ओर से भूमि पूजन किए जाने को लेकर लोगों में उत्साह देखा गया. कौरा मैदान सहित विभिन्न क्षेत्रों को झंडे से सजा दिया गया. इस दौरान ऐसा लग रहा था कि जैसे मुंगेर में ही राम मंदिर का निर्माण हो रहा है. बीजेपी प्रदेश कार्य समिति सदस्य संजीव मंडल ने मुंगेर शहर के विभिन्न क्षेत्रों को दुल्हन की तरह सजवाया था.

लोगों से दीप जलाने की अपील
इस अवसर पर संजीव मंडल ने लोगों के बीच मिठाईयां भी वितरित किए. साथ ही उन्होंने कहा कि पांच सौ साल के बाद देश में अवसर आया है. उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर के लिए खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने हाथों से भूमि पूजन कर वर्षों से अवरुद्ध मंदिर निर्माण कार्य को शुरू किया. साथ ही उन्होंने लोगों से घर में दीप जलाने की अपील की है.

ये भी पढ़ें:- भूमि पूजन के बाद पीएम मोदी ने रखी राम मंदिर की नींव

बीजेपी नेताओं ने आज के दिन को भारत के इतिहास में स्वर्णिम दिन बताया है. उन्होंने कहा कि कोर्ट के गाइडलाइन के तहत अयोध्या में राम मंदिर निर्माण हो रहा है. इसके लिए हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बधाई के पात्र हैं.

अयोध्या में पूजन कार्यक्रम संपन्न
बता दें कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए बुधवार को भूमि पूजन कार्यक्रम पूरा हो गया है. भूमि पूजन कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी ने मुख्य पूजा की और इस ऐतिहासिक कार्य की आज अयोध्या साक्षी बनी है. करोड़ों राम भक्तों का सालों का इंतजार आज पूरा हो गया, जब राम मंदिर की आधारशिला रख दी गई है और विधिवत रूप से राम मंदिर के निर्माण का कार्य शुरू हो गया है.

मुंगेर: जिले में अयोध्या राम मंदिर निर्माण के लिए प्रधानमंत्री की ओर से भूमि पूजन किए जाने को लेकर लोगों में उत्साह देखा गया. कौरा मैदान सहित विभिन्न क्षेत्रों को झंडे से सजा दिया गया. इस दौरान ऐसा लग रहा था कि जैसे मुंगेर में ही राम मंदिर का निर्माण हो रहा है. बीजेपी प्रदेश कार्य समिति सदस्य संजीव मंडल ने मुंगेर शहर के विभिन्न क्षेत्रों को दुल्हन की तरह सजवाया था.

लोगों से दीप जलाने की अपील
इस अवसर पर संजीव मंडल ने लोगों के बीच मिठाईयां भी वितरित किए. साथ ही उन्होंने कहा कि पांच सौ साल के बाद देश में अवसर आया है. उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर के लिए खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने हाथों से भूमि पूजन कर वर्षों से अवरुद्ध मंदिर निर्माण कार्य को शुरू किया. साथ ही उन्होंने लोगों से घर में दीप जलाने की अपील की है.

ये भी पढ़ें:- भूमि पूजन के बाद पीएम मोदी ने रखी राम मंदिर की नींव

बीजेपी नेताओं ने आज के दिन को भारत के इतिहास में स्वर्णिम दिन बताया है. उन्होंने कहा कि कोर्ट के गाइडलाइन के तहत अयोध्या में राम मंदिर निर्माण हो रहा है. इसके लिए हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बधाई के पात्र हैं.

अयोध्या में पूजन कार्यक्रम संपन्न
बता दें कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए बुधवार को भूमि पूजन कार्यक्रम पूरा हो गया है. भूमि पूजन कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी ने मुख्य पूजा की और इस ऐतिहासिक कार्य की आज अयोध्या साक्षी बनी है. करोड़ों राम भक्तों का सालों का इंतजार आज पूरा हो गया, जब राम मंदिर की आधारशिला रख दी गई है और विधिवत रूप से राम मंदिर के निर्माण का कार्य शुरू हो गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.