ETV Bharat / state

अजफर शम्सी मामला: DIG ने घटनास्थल का किया मुआयना, कहा- पीड़ित के बयान पर प्रिंसिपल की गिरफ्तारी - अजफर शम्सी फायरिंग न्यूज

बीजेपी प्रवक्ता अजफर शम्सी को पटना रेफर कर दिया गया है. इस मामले में प्रिंसिपल को गिरफ्तार कर लिया गया है. डॉक्टर ने बताया कि उनकी स्थिति गंभीर है.

BJP spokesperson Ajfar Shamsi
BJP spokesperson Ajfar Shamsi
author img

By

Published : Jan 27, 2021, 2:29 PM IST

Updated : Jan 27, 2021, 5:42 PM IST

मुंगेर: भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अजफर शम्सी को जमालपुर कॉलेज परिसर में अज्ञात अपराधियों ने गोली मारी दी है. गंभीर अवस्था में इलाज के लिए उन्हें सदर अस्पताल लाया गया. जहां से बेहतर इलाज के लिए उन्हें पटना रेफर कर दिया गया है. इस मामले में जमालपुर कॉलेज के वर्तमान प्रिंसिपल ललन सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. डीआईजी ने बताया कि अजफर शम्सी के बयान के आधार पर प्रिंसिपल को गिरफ्तार किया गया है.

डीआईजी ने घटनास्थल का किया मुआयना
मुंगेर प्रक्षेत्र के डीआईजी शफीउल हक भी जमालपुर कॉलेज पहुंचे. कॉलेज परिसर पहुंचकर उन्होंने घटनास्थल का मुआयना किया. कॉलेज परिसर के मुख्य प्रवेश द्वार पर बिखरे खून के धब्बे को बारीकी से डीआईजी ने देखा और आसपास के इलाके की जानकारी ली. डीआईजी और एसपी ने कॉलेज परिसर के बाहर के इलाके की भी जानकारी ली. कॉलेज आने जाने वाले प्रमुख रास्तों की भी जानकारी ली. डीआईजी ने कॉलेज परिसर में मौजूद सहायक प्रोफेसरों और स्टाफ के साथ एक घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की. डीआईजी और एसपी ने पूछताछ के बाद ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत में बताया कि कॉलेज परिसर में ही घटना को अंजाम दिया गया है.

डीआईजी का बयान

"इस घटना के बाद घायल शम्सी ने बताया है कि उनका विवाद कॉलेज के प्रिंसिपल से वित्तीय प्रभार के लेन-देन को लेकर चल रहा था. 2 दिन पूर्व ही उनसे विवाद हुआ था. शम्सी द्वारा कॉलेज के प्रिंसिपल का नाम लेने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है"- शफीउल हक, डीआईजी

प्रोफेसर के पद पर भी कार्यरत
बिहार प्रदेश भाजपा प्रवक्ता अजफर शम्सी को मुंगेर जिले के नया रामनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत जमालपुर कॉलेज परिसर में गोली मारी गई है. प्रो. शम्सी जमालपुर कॉलेज में प्रोफेसर के पद पर भी कार्यरत हैं. वो आईटीसी मजदूर यूनियन के अध्यक्ष भी हैं. इनका घर तोपखाना बाजार में है. शम्सी के पुत्र असद शम्सी ने बताया कि एक टेंपो पर तीन-चार अज्ञात युवक सवार होकर आए और इन्हें कॉलेज परिसर में सिर के पीछे गोली मार दी. उनकी स्थिति गंभीर है.

देखें रिपोर्ट

"अजफर शम्सी का विवाद कॉलेज के एक्टिव प्रिंसिपल ललन सिंह के साथ 2 दिन पूर्व भी हुआ था. जिसमें प्रिंसिपल ने शम्सी को जान से मारने की धमकी भी दी थी. आज उन पर जानलेवा हमला हुआ है. हमले के बारे में बताया जा रहा है कि तीन-चार अज्ञात युवक टेंपो से आए और उन्हें गोली मारकर फरार हो गए. इस मामले में कॉलेज के प्रिंसिपल को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया है"- मानव जीत सिंह ढिल्लों, एसपी

munger
जानकारी देते एसपी

गेट के पास उतरे शम्सी
अजफर शम्सी के ड्राइवर मोहम्मद मुन्ना ने बताया कि प्रतिदिन की तरह करीब बुधवार की सुबह 11 बजे उन्हें लेकर जमालपुर कॉलेज पहुंचे. कॉलेज गेट पर पहुंचने के बाद उन्होंने वहां विद्यार्थियों की काफी भीड़ देखी और शम्सी गेट के पास कार से उतर गए. वहीं ड्राइवर को गाड़ी मोड़ने के लिए कहा. तभी अचानक दो गोली चलने की आवाज हुई और वहां भगदड़ मच गयी. लोग भागने लगे, इसी दौरान उसने देखा कि शम्सी जमीन पर गिरे पड़े हैं. कॉलेज के शिक्षकों आदि की सहायता से उन्हें उनकी ही कार से सदर अस्पताल लाया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है.

patna
मौके पर जुटी लोगों की भीड़

ये भी पढ़ें: पटना: राजद के पूर्व सांसद सहित विभिन्न पार्टियों के नेताओं ने थामा भाजपा का दामन

पटना किया गया रेफर
इलाज कर रहे डॉक्टर रमन ने बताया कि इन्हें दो गोली लगी है. एक सिर के पीछे और 1 पेट में लगी है. उनकी स्थिति गंभीर है. डॉक्टरों ने उनकी स्थिति को गंभीर देखते हुए पटना रेफर कर दिया. उनके सिर के पीछे गोली फंसी हुई है. इस बीच घटना की जानकारी होते ही अस्पताल परिसर में लोगों की भारी भीड़ जुट गई. एएसपी, एसपी आदि सहित पुलिस प्रशासन सदर अस्पताल में डेरा जमाए हुए हैं.

मुंगेर: भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अजफर शम्सी को जमालपुर कॉलेज परिसर में अज्ञात अपराधियों ने गोली मारी दी है. गंभीर अवस्था में इलाज के लिए उन्हें सदर अस्पताल लाया गया. जहां से बेहतर इलाज के लिए उन्हें पटना रेफर कर दिया गया है. इस मामले में जमालपुर कॉलेज के वर्तमान प्रिंसिपल ललन सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. डीआईजी ने बताया कि अजफर शम्सी के बयान के आधार पर प्रिंसिपल को गिरफ्तार किया गया है.

डीआईजी ने घटनास्थल का किया मुआयना
मुंगेर प्रक्षेत्र के डीआईजी शफीउल हक भी जमालपुर कॉलेज पहुंचे. कॉलेज परिसर पहुंचकर उन्होंने घटनास्थल का मुआयना किया. कॉलेज परिसर के मुख्य प्रवेश द्वार पर बिखरे खून के धब्बे को बारीकी से डीआईजी ने देखा और आसपास के इलाके की जानकारी ली. डीआईजी और एसपी ने कॉलेज परिसर के बाहर के इलाके की भी जानकारी ली. कॉलेज आने जाने वाले प्रमुख रास्तों की भी जानकारी ली. डीआईजी ने कॉलेज परिसर में मौजूद सहायक प्रोफेसरों और स्टाफ के साथ एक घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की. डीआईजी और एसपी ने पूछताछ के बाद ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत में बताया कि कॉलेज परिसर में ही घटना को अंजाम दिया गया है.

डीआईजी का बयान

"इस घटना के बाद घायल शम्सी ने बताया है कि उनका विवाद कॉलेज के प्रिंसिपल से वित्तीय प्रभार के लेन-देन को लेकर चल रहा था. 2 दिन पूर्व ही उनसे विवाद हुआ था. शम्सी द्वारा कॉलेज के प्रिंसिपल का नाम लेने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है"- शफीउल हक, डीआईजी

प्रोफेसर के पद पर भी कार्यरत
बिहार प्रदेश भाजपा प्रवक्ता अजफर शम्सी को मुंगेर जिले के नया रामनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत जमालपुर कॉलेज परिसर में गोली मारी गई है. प्रो. शम्सी जमालपुर कॉलेज में प्रोफेसर के पद पर भी कार्यरत हैं. वो आईटीसी मजदूर यूनियन के अध्यक्ष भी हैं. इनका घर तोपखाना बाजार में है. शम्सी के पुत्र असद शम्सी ने बताया कि एक टेंपो पर तीन-चार अज्ञात युवक सवार होकर आए और इन्हें कॉलेज परिसर में सिर के पीछे गोली मार दी. उनकी स्थिति गंभीर है.

देखें रिपोर्ट

"अजफर शम्सी का विवाद कॉलेज के एक्टिव प्रिंसिपल ललन सिंह के साथ 2 दिन पूर्व भी हुआ था. जिसमें प्रिंसिपल ने शम्सी को जान से मारने की धमकी भी दी थी. आज उन पर जानलेवा हमला हुआ है. हमले के बारे में बताया जा रहा है कि तीन-चार अज्ञात युवक टेंपो से आए और उन्हें गोली मारकर फरार हो गए. इस मामले में कॉलेज के प्रिंसिपल को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया है"- मानव जीत सिंह ढिल्लों, एसपी

munger
जानकारी देते एसपी

गेट के पास उतरे शम्सी
अजफर शम्सी के ड्राइवर मोहम्मद मुन्ना ने बताया कि प्रतिदिन की तरह करीब बुधवार की सुबह 11 बजे उन्हें लेकर जमालपुर कॉलेज पहुंचे. कॉलेज गेट पर पहुंचने के बाद उन्होंने वहां विद्यार्थियों की काफी भीड़ देखी और शम्सी गेट के पास कार से उतर गए. वहीं ड्राइवर को गाड़ी मोड़ने के लिए कहा. तभी अचानक दो गोली चलने की आवाज हुई और वहां भगदड़ मच गयी. लोग भागने लगे, इसी दौरान उसने देखा कि शम्सी जमीन पर गिरे पड़े हैं. कॉलेज के शिक्षकों आदि की सहायता से उन्हें उनकी ही कार से सदर अस्पताल लाया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है.

patna
मौके पर जुटी लोगों की भीड़

ये भी पढ़ें: पटना: राजद के पूर्व सांसद सहित विभिन्न पार्टियों के नेताओं ने थामा भाजपा का दामन

पटना किया गया रेफर
इलाज कर रहे डॉक्टर रमन ने बताया कि इन्हें दो गोली लगी है. एक सिर के पीछे और 1 पेट में लगी है. उनकी स्थिति गंभीर है. डॉक्टरों ने उनकी स्थिति को गंभीर देखते हुए पटना रेफर कर दिया. उनके सिर के पीछे गोली फंसी हुई है. इस बीच घटना की जानकारी होते ही अस्पताल परिसर में लोगों की भारी भीड़ जुट गई. एएसपी, एसपी आदि सहित पुलिस प्रशासन सदर अस्पताल में डेरा जमाए हुए हैं.

Last Updated : Jan 27, 2021, 5:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.