मुंगेर : बिहार के मुंगेर (Munger) में शराब माफिया के यहां छापा मारने गई पुलिस की टीम पर अपराधियों ने हमला (Attack on Police ) कर दिया. इस हमले में पुलिस के छह जवान घायल हो गए. घटना असरगंज थाना क्षेत्र की मकवा पंचायत के फुसना गांव की है.
ये भी पढ़ें : मुंगेर में अपराधी बेलगाम, खुलेआम फोन कर दे रहे जान से मारने की धमकी
शराब माफियाओं ने हमला
बताया जाता है कि रविवार की देर रात असरगंज थाना क्षेत्र की मकवा पंचायत के विक्रमपुर इलाके के फुसना मोहल्ले में शराब की बड़ी खेप अवैध शराब तस्करों द्वारा रखे जाने की सूचना पुलिस को मिली. इस गुप्त सूचना के बाद असरगंज थाना प्रभारी सुनील साहनी ने अन्य पुलिस टीम को साथ लेकर विक्रमपुर गांव के फुसना मोहल्ला पहुंचे. तभी अवैध शराब माफियाओं ने मुंगेर पुलिस पर हमला कर दिया.
![शराब माफियाओं ने मुंगेर पुलिस पर किया हमला](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bih-mun-01-policeparhamla-7209049_14062021124153_1406f_1623654713_304.jpg)
छह पुलिस कर्मियों के घायल होने की खबर
बताया जाता है कि हमले में करीब छह पुलिसकर्मियों के घायल होने की सूचना है. तारापुर एसडीपीओ पंकज कुमार को हल्की चोट लगी है, जबकि उनके अंगरक्षक संतोष कुमार घायल है. उन्हें मायागंज अस्पताल भागलपुर भेजा गया, जिसके बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें : Munger News: दबिश के बावजूद नहीं थम रही शराब की तस्करी, 2 गिरफ्तार
एसपी ने की पुष्टि
शराब माफियाओं द्वारा पुलिस टीम पर हमला और हमले में पुलिस जवान के घायल होने की पुष्टि मुंगेर एसपी जग्गू नाथ जला रेड्डी ने की है. इस हमले में एक पुलिसकर्मी की गंभीर रूप से घायल होने की भी बात सामने आ रही है. जिसे इलाज के लिए मायांगज अस्पताल भागलपुर रेफर किया गया है. पुलिस अन्य आरोपियों को पकड़ने की कोशिश में जुटी हुई है.