मुंगेर: अपने राज्यों को लौटने के लिए स्पेशल ट्रेन चलने के बाद हजारों की संख्या में अन्य राज्यों में फंसे मजदूर और छात्र वापस आ रहे हैं. मुंगेर जिला कोरोना संक्रमण मामले में पूरे बिहार में टॉप पर है. ऐसे में इतने लोगों की सुरक्षा और कोरोना को रोक पाना प्रशासन के लिए चुनौती है.
क्वॉरेंटाइन सेंटर में तैयारी शुरू
इसके लिए प्रशासन ने युद्ध स्तर पर कार्य शुरू कर दिया है. मुंगेर डीएम राजेश मीणा पूरे प्रशासनिक अमले के साथ सीमाई इलाकों का दौरा कर रहे हैं. बॉर्डर से सभी को अलग-अलग जोन में भेजने की व्यवस्था की जा रही है. कई जगह कंट्रोल रूम बनाए गए हैं. सभी अप्रवासी मजदूर और छात्रों को संबंधित प्रखंड में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर में ही 14 दिन बिताने होंगे. इसके बाद ही घर जाने की अनुमति होगी.
संक्रमण फैलने का खतरा
इतनी बड़ी संख्या में विभिन्न जगहों से बिहार आने पर राज्य में कोविड 19 संक्रमण का खतरा न बढ़े इसके लिए उपाय किए जा रहे हैं. सभी लोग बड़ी-बड़ी बसों से पटना व दूसरे जगह से मुंगेर सीमा में प्रवेश करेंगे. सभी मजदूरों की सीमा चेकपोस्ट पर जांच होगी. बसों से उतारकर उन्हें छोटी गाड़ियों से संबंधित प्रखंड में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर में भेजा जाएगा. यहां वे 14 दिन बिताकर अपने घर जा पाएंगे.
फूंक-फूंक कर कदम रख रहा प्रशासन
14 दिनों के अंदर कोई लक्षण पाए जाने पर उनकी जांच की जाएगी. रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद ही उन्हें घर जाने की अनुमति मिलेगी. जिस तरह पंजाब के तारणतरन में अचानक सिखों का जत्था आने से कोरोना वायरस मरीजों की संख्या में इजाफा हो गया है, उसी तरह यहां भी नए लोगों के आने से संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है. इसलिए जिला प्रशासन फूंक-फूंक कर कदम रख रहा है.
बाहा चौकी चेकपोस्ट का निरीक्षण
मुंगेर जिले में प्रवेश करने के लिए हेमजापुर ओपी क्षेत्र के एनएच 80 पर बना चेक पोस्ट प्रमुख रास्ता है. यहां चुनौतियां बड़ी हैं. मुंगेर के डीएम ने इसको लेकर आज बाहा चौकी चेकपोस्ट का निरीक्षण किया. चेक पोस्ट पर 8 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. दो मजिस्ट्रेट के साथ 1 दर्जन से अधिक पुलिसकर्मी 24 घंटे कार्यरत हैं. डीएम ने औचक निरीक्षण कर प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों से कहा कि बाहर से आए लोगों का डाटा मोबाइल नंबर के साथ तैयार करें. उसके बाद सारी प्रक्रिया करवाएं.
क्या कहते हैं डीएम?
मुंगेर के जिलाधिकारी राजेश मीणा ने बताया कि नए लोगों के आने से चुनौतियां बढ़ गई हैं. सभी पर नजर रखने के लिए हम लोगों ने व्यापक इंतजाम किए हैं. उन्होंने बताया कि मुंगेर में बाहर से लोग बस से प्रवेश करेंगे. सभी लोग ट्रेन से पटना, दानापुर, गया आ रहे हैं. वहां से इनको मुंगेर लाने के लिए हम लोगों ने अलग-अलग जगह बसें भेजी हैं. बाहर से आये नए लोगों के लिये 9 प्रखंडों में 2 दर्जन से अधिक क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाए गए हैं. क्वॉरेंटाइन सेंटर में सीसीटीवी, प्रकाश की समुचित व्यवस्था, पानी और साफ-सफाई की व्यवस्था की गई है. लोगों के लिए रहने वाले कमरों में बेड लगाए गए हैं. सेंटर के पूरे कैंपस में सेनेटाइजेशन कराया जा रहा है. क्वॉरेंटाइन सेंटर में चिकित्सक एवं मजिस्ट्रेट की भी प्रतिनियुक्ति की गई है. इसके साथ ही डीएम ने लोगों से अपील की है कि लोग बताए गए नियमों का सख्ती से पालन करें क्योंकि मुंगेर सबसे ज्यादा संक्रमित जिला है.