मुंगेर: केंद्र सरकार के किसान बिल के विरोध में किसान आंदोलन कर रहे हैं. किसान आंदोलन के पक्ष में किला परिसर स्थित शहीद स्मारक चौक पर ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन के जिला इकाई के सदस्य अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं.
अनिश्चितकालीन धरना
अनिश्चितकालीन धरना के पहले दिन ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन के बैनर तले किसान विरोधी तीनों काले कानून के विरोध में दर्जनों किसानों ने भाग लिया. संगठन प्रमुख परमेश्वर राम के अध्यक्षता में आयोजित धरने में निर्णय लिया गया कि सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक हर दिन हम धरना में शामिल होंगे. धरने का पहला दिन सभी ने सर्वसम्मति से सरकार के खिलाफ आंदोलन तेज करने की अपील की.
कार्यक्रम की तैयारी:
- 12 दिसंबर को देशभर के टोल प्लाजा को टोल फ्री बनाना
- दिल्ली-जयपुर हाईवे 13 दिसंबर को जाम किया जाएगा
- शाहजहांपुर समीप हरियाणा-राजस्थान बॉर्डर पर जाम रहेगा
- 14 दिसंबर को हरियाणा, पंजाब सहित उत्तर भारतीय राज्यों के किसानों को दिल्ली आने का आह्वान
- दिल्ली से सटे राज्यों के बाहर दूसरे राज्य के किसान धरना और प्रदर्शन का आह्वान
- सभी जिओ, अंबानी, अडानी, मॉल और पेट्रोल पंप का बहिष्कार करने का आह्वान