ETV Bharat / state

मुंगेर में सामूहिक दुष्कर्म के आरोपी के घर डुगडुगी बजाकर चिपकाया गया इश्तेहार

मुंगेर के तारापुर में पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म के (Molestation Case In Munger) मामले में आरोपी शाहरूख के घर पर डुगडुगी बजाकर इश्तेहार चिपकाया है. इस दौरान एसडीपीओ ने आरोपी के गांव के लोगों को कोर्ट के निर्देश के बारे में जानकारी दी है. मामले में आरोपी के आत्मसमर्पण नहीं करने पर कुर्की जब्ती की कार्रवाई होगी. पढ़िए पूरी खबर...

munger
munger
author img

By

Published : Jan 28, 2022, 11:04 PM IST

मुंगेर: बिहार के मुंगेर जिले में सामूहिक दुष्कर्म (Molestation Case In Munger) मामले के आरोपी शाहरुख के घर पर तारापुर पुलिस ने कोर्ट द्वारा जारी तामिला पत्र घर के (Advertisement Pasted At Accused home In Munger) बाहर डुगडुगी बजाकर चिपकाया है. एसडीपीओ पंकज कुमार सिंह के अगुवाई में यह पोस्टर चिपकाया गया. पोस्टर चिपकाने से पहले शाहरुख के गांव गाजीपुर में पुलिस डुगडुगी बजाकर पहुंची जिससे डुगडुगी के आवाज से गांव के लोग इकट्ठा हो गए. एसडीपीओ ने माइक से कोर्ट के निर्देश के बारे में बताते हुए शाहरुख के घर पर पोस्टर चिपकाया है.

ये भी पढ़ें- RRB NTPC Protest : मुंगेर में बंद का दिखा मिलाजुला असर, विपक्षी पार्टी के नेता दुकान बंद कराते आए नजर

सामूहिक दुष्कर्म के आरोपी के घर पर चिपकाया गया इश्तेहार

बता दें कि सामूहिक दुष्कर्म मामले का आरोपी शाहरुख पिछले एक माह से फरार चल रहा है. तारापुर थाना कांड संख्या 231/21 के प्राथमिक अभियुक्त है और वो फरार चल रहा है. कोर्ट ने इसको लेकर पोस्टर चिपकाने के निर्देश दिए थे. पोस्टर चिपकाने की कार्रवाई तारापुर पुलिस द्वारा की गई है. इश्तेहार चिपकाने के बाद अगर वो पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण नहीं करता है तो उसके घर की कुर्की जब्ती की जाएगी.

दरअसल, 23 दिसंबर 2021 को तारापुर इलाके में एक नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना हुई थी. बताया जाता है कि, नाबालिग जब बाजार से अपने घर जा रही थी, तभी मोहम्मद उजाला ने अपने दो दोस्तों अफरोज एवं शाहरुख के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था. इस मामले में मोहम्मद उजाला और अफरोज तो पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़ चुके हैं लेकिन गाजीपुर के रहने वाले शाहरुख अब तक फरार चल रहा है. इसके फरार होने की वजह से कोर्ट ने इश्तेहार चिपकाने का आदेश दिया है. जिसको लेकर डुगडुगी बजाकर और माइकिंग कर पोस्टर चिपकाया गया है.

ये भी पढ़ें- जमालपुर-भागलपुर रेलखंड पर बन रहे नए सुरंग का काम पूरा, फरवरी से शुरू हो सकता है परिचालन

वहीं, इस संबंध में एसडीपीओ पंकज कुमार सिंह ने कहा कि, 23 दिसंबर 2021 को सामूहिक दुष्कर्म का आरोपी गाजीपुर का शाहरुख फरार चल रहा है. फरार होने के कारण कोर्ट से जारी आदेश पत्र को उसके घर पर चिपका दिया गया है. उसके गिरफ्तारी के लिए लगातार पुलिस द्वारा छापेमारी की जा रही है. अगर वो आत्मसमर्पण नहीं करता है तो उसके घर की कुर्की जब्ती की जाएगी.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

मुंगेर: बिहार के मुंगेर जिले में सामूहिक दुष्कर्म (Molestation Case In Munger) मामले के आरोपी शाहरुख के घर पर तारापुर पुलिस ने कोर्ट द्वारा जारी तामिला पत्र घर के (Advertisement Pasted At Accused home In Munger) बाहर डुगडुगी बजाकर चिपकाया है. एसडीपीओ पंकज कुमार सिंह के अगुवाई में यह पोस्टर चिपकाया गया. पोस्टर चिपकाने से पहले शाहरुख के गांव गाजीपुर में पुलिस डुगडुगी बजाकर पहुंची जिससे डुगडुगी के आवाज से गांव के लोग इकट्ठा हो गए. एसडीपीओ ने माइक से कोर्ट के निर्देश के बारे में बताते हुए शाहरुख के घर पर पोस्टर चिपकाया है.

ये भी पढ़ें- RRB NTPC Protest : मुंगेर में बंद का दिखा मिलाजुला असर, विपक्षी पार्टी के नेता दुकान बंद कराते आए नजर

सामूहिक दुष्कर्म के आरोपी के घर पर चिपकाया गया इश्तेहार

बता दें कि सामूहिक दुष्कर्म मामले का आरोपी शाहरुख पिछले एक माह से फरार चल रहा है. तारापुर थाना कांड संख्या 231/21 के प्राथमिक अभियुक्त है और वो फरार चल रहा है. कोर्ट ने इसको लेकर पोस्टर चिपकाने के निर्देश दिए थे. पोस्टर चिपकाने की कार्रवाई तारापुर पुलिस द्वारा की गई है. इश्तेहार चिपकाने के बाद अगर वो पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण नहीं करता है तो उसके घर की कुर्की जब्ती की जाएगी.

दरअसल, 23 दिसंबर 2021 को तारापुर इलाके में एक नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना हुई थी. बताया जाता है कि, नाबालिग जब बाजार से अपने घर जा रही थी, तभी मोहम्मद उजाला ने अपने दो दोस्तों अफरोज एवं शाहरुख के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था. इस मामले में मोहम्मद उजाला और अफरोज तो पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़ चुके हैं लेकिन गाजीपुर के रहने वाले शाहरुख अब तक फरार चल रहा है. इसके फरार होने की वजह से कोर्ट ने इश्तेहार चिपकाने का आदेश दिया है. जिसको लेकर डुगडुगी बजाकर और माइकिंग कर पोस्टर चिपकाया गया है.

ये भी पढ़ें- जमालपुर-भागलपुर रेलखंड पर बन रहे नए सुरंग का काम पूरा, फरवरी से शुरू हो सकता है परिचालन

वहीं, इस संबंध में एसडीपीओ पंकज कुमार सिंह ने कहा कि, 23 दिसंबर 2021 को सामूहिक दुष्कर्म का आरोपी गाजीपुर का शाहरुख फरार चल रहा है. फरार होने के कारण कोर्ट से जारी आदेश पत्र को उसके घर पर चिपका दिया गया है. उसके गिरफ्तारी के लिए लगातार पुलिस द्वारा छापेमारी की जा रही है. अगर वो आत्मसमर्पण नहीं करता है तो उसके घर की कुर्की जब्ती की जाएगी.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.