ETV Bharat / state

मुंगेर: किसान बिल के विरोध में आम आदमी पार्टी ने निकाला जुलूस

मुंगेर में आम आदमी पार्टी ने किसान बिल के विरोध में जुलूस निकाला. प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि किसानों के लिए यह बिल आत्महत्या करने जैसा है.

munger
आम आदमी पार्टी ने निकाला जुलूस
author img

By

Published : Sep 23, 2020, 4:04 PM IST

मुंगेर (जमालपुर): आम आदमी पार्टी ने जमालपुर विधानसभा क्षेत्र में जिला कार्यकारिणी सदस्य सह वार्ड पार्षद राकेश तिवारी के नेतृत्व में किसान बिल का विरोध किया. इस दौरान केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला गया. प्रखंड अध्यक्ष दिनेश मंडल ने कहा कि किसानों के लिए यह बिल आत्महत्या करने जैसा है.

बाजार पर प्रतिकूल प्रभाव
प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि इससे बाजार पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हिटलर शाही फैसले को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. सचिव रवि कुमार और कार्यकारिणी सदस्य राकेश कुमार ने कहा कि सरकार कृषि मंडी की व्यवस्था हटाना चाहती है. जिससे देश की खाद्य सुरक्षा खत्म हो जाएगी. इसके साथ सरकार किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से वंचित रखना चाहती है.

किसानों के साथ है पार्टी
आम आदमी पार्टी शुरू से ही किसानों के साथ खड़ी है. जब से कृषि संशोधन बिल सरकार लाने की तैयारी कर रही थी, तब से ही आम आदमी पार्टी इसका विरोध कर रही थी. केंद्र सरकार के तीनों विधेयक किसानों को बड़ी कंपनियों के हाथों शोषण के लिए छोड़ देंगे.

संसद में बिल पास
आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि यह बिल खेती को प्राइवेट सेक्टर के हाथों में देने के लिए लाया गया है. जिससे गेहूं और धान का एमएसपी खत्म हो जाएगा. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह के विरोध करने के बावजूद संसद में बिल पास कर उन्हें निलंबित कर दिया गया.

बिल वापस लेने की मांग
पार्टी मांग करती है कि बिल को वापस लिया जाए और सांसद संजय सिंह का निलंबन वापस लिया जाए. मौके पर कार्यकारिणी सदस्य नवल किशोर, उपाध्यक्ष गौतम शर्मा, ओमप्रकाश, अमर कुमार, बबलू कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे.

मुंगेर (जमालपुर): आम आदमी पार्टी ने जमालपुर विधानसभा क्षेत्र में जिला कार्यकारिणी सदस्य सह वार्ड पार्षद राकेश तिवारी के नेतृत्व में किसान बिल का विरोध किया. इस दौरान केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला गया. प्रखंड अध्यक्ष दिनेश मंडल ने कहा कि किसानों के लिए यह बिल आत्महत्या करने जैसा है.

बाजार पर प्रतिकूल प्रभाव
प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि इससे बाजार पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हिटलर शाही फैसले को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. सचिव रवि कुमार और कार्यकारिणी सदस्य राकेश कुमार ने कहा कि सरकार कृषि मंडी की व्यवस्था हटाना चाहती है. जिससे देश की खाद्य सुरक्षा खत्म हो जाएगी. इसके साथ सरकार किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से वंचित रखना चाहती है.

किसानों के साथ है पार्टी
आम आदमी पार्टी शुरू से ही किसानों के साथ खड़ी है. जब से कृषि संशोधन बिल सरकार लाने की तैयारी कर रही थी, तब से ही आम आदमी पार्टी इसका विरोध कर रही थी. केंद्र सरकार के तीनों विधेयक किसानों को बड़ी कंपनियों के हाथों शोषण के लिए छोड़ देंगे.

संसद में बिल पास
आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि यह बिल खेती को प्राइवेट सेक्टर के हाथों में देने के लिए लाया गया है. जिससे गेहूं और धान का एमएसपी खत्म हो जाएगा. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह के विरोध करने के बावजूद संसद में बिल पास कर उन्हें निलंबित कर दिया गया.

बिल वापस लेने की मांग
पार्टी मांग करती है कि बिल को वापस लिया जाए और सांसद संजय सिंह का निलंबन वापस लिया जाए. मौके पर कार्यकारिणी सदस्य नवल किशोर, उपाध्यक्ष गौतम शर्मा, ओमप्रकाश, अमर कुमार, बबलू कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.