मुंगेरः मुंगेर जिला में हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के कादरगंज गांव में सोनू कुमार चाय दुकानदार से ऑटो चालक गुलशन कुमार का मामूली सी बात को लेकर झगड़ा हो गया. इस संबंध में मृतक के भाई बसंत मंडल ने बताया कि झगड़ा होता देख मैं और मेरे भाई मिथलेश मंडल बीच बचाव करने गए तो गुलशन कुमार ने हम दोनों की भी पिटाई कर डाली.
ये भी पढ़ें- सीतामढ़ी में अपराधियों ने महंत की गोली मारकर की हत्या
घटना को अंजाम देकर फरार हो गया आरोपी
मेरे भाई मिथलेश मंडल को लोहे के पोल पर पटक दिया. मिथलेश का सिर लोहे के पोल से जा टकराया. जिससे उसका सिर फट गया. उसकी मौत घटनास्थल पर हो गयी. जैसे ही उसकी मौत हुई, आरोपी गुलशन वहां से भाग खड़ा हुआ.
खड़गपुर थाने में मामला दर्ज
इस घटना के बाद मृतक के परिजनों ने हवेली खड़गपुर थाना में मामला दर्ज कराया है. खड़गपुर थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. मामला दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गई है.