ETV Bharat / state

मुंगेर: हवेली खड़गपुर के अलग-अलग गांवों में 43 घर जले, 38 लाख के नुकसान का अनुमान - मुंगेर के तीन प्रखंडों में आग लग गई

हवेली खड़गपुर प्रखंड गर्मी आते ही आग ने तबाही मचाना शुरू कर दिया है. एक दिन में 43 घर जले. लाखों का नुकसान हुआ. अंचलादिकारी ने कहा, लोग सतर्क रहें.

हवेली खड़गपुर में जला पूरा गांव
हवेली खड़गपुर में जला पूरा गांव
author img

By

Published : Mar 2, 2021, 3:17 PM IST

मुंगेर: सोमवार का दिन हवेली खड़गपुर प्रखंड क्षेत्र के लिये बुरा रहा. प्रखंड क्षेत्र के तीन अलग-अलग स्थानों पर आग लगने की घटना में 43 घर जलकर राख हो गए. इस घटना में लगभग 35 लाख की संपत्ति के जलकर राख होने का अनुमान है. जानकारी के अनुसार प्रखंड क्षेत्र के हरकुंडा बनवर्षा गांव में चूल्हे की चिंगारी से आग लगी. ग्रामीण बबीता देवी ने बताया कि खाना बनाने के दौरान एक घर में आग लग गई. आग पर ग्रामीणों के द्वारा काबू पाने का प्रयास किया गया, लेकिन तेज हवा के कारण यह आग एक-एक कर गांव के 40 घर को अपनी आगोश में ले लिया.

ये भी पढ़ें- बहुते महंगाई है! सिर पर छोटा सिलेंडर, गले में प्याज की माला, अब तो कुछ बोलिए सरकार

संत टोला में भी लगी आग
स्थानीय लोगों द्वारा अग्निशमन विभाग को इसकी सूचना दी गई. सूचना मिलते ही हवेली खड़गपुर से अग्निशमन विभाग की दो वाहन एवं मुंगेर से एक वाहन हरकुंडा बनवर्षा गांव पहुंचकर आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक 40 घर जलकर राख हो गए थे. वकील कापरी की एक मवेशी भी जल गई. दूसरी ओर नगर के संत टोला मोहल्ला स्थित शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के समीप दो घर में आग लग गई. इस घटना में लगभग दो लाख के संपत्ति के नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है. संत टोला निवासी शशि सौरभ ने बताया कि सुमित मंडल एवं उनके पुत्र के घर में आग लग गई. स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. लेकिन तब तक घर में रखा सारा सामान जलकर नष्ट हो गया. आग किस कारण लगी इसका खुलासा नहीं हो पाया है.

तेघड़ा दास टोला में लगी आग
प्रखंड क्षेत्र के तेघड़ा दास टोला में एक घर में आग लग गई. इस घटना में लगभग एक लाख की संपत्ति जलकर राख हो गई. ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार तेघड़ा दास टोला निवासी सिकंदर रविदास के घर में आग लग गई. ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. लेकिन तब तक घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. पंचायत के मुखिया संजय सिन्हा ने बताया कि इस घटना में लगभग एक लाख की संपत्ति के जलकर राख होने का अनुमान है. वहीं सिकंदर का एक मवेशी भी झुलस गया है, जिसका उपचार कराया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- पटना: 1000 से अधिक प्रदर्शनकारियों खिलाफ FIR

इन लोगों का जला घर

हरकुंडा बनवर्षा गांव में -
मंगल कापरी, विष्णुदेव कापरी, वकील कापरी, शिवाली कापरी, विकास कापरी, सकलदेव, दीपक कापरी, अशोक, अक्षय कापरी, अशोक कापरी, सुलेन कापरी, मसोमात बबीता देवी, दब्बू कापरी, सुनील कापरी, रीना देवी, अजित कापरी उर्फ कारू, धर्मेंद्र कापरी, हरणी देवी, जितेंद्र कापरी, दिलीप मोदी, श्रीधर कापरी, प्रमोद, कैलाश कापरी, सुबोध कापरी, बुचो कापरी, वकील कापरी के दामाद सहित 40 घर.

संत टोला में - सुमित मंडल एवं उनके पुत्र

तेघड़ा गांव में - सिकन्दर रविदास

बोले अंचलाधिकारी
हलेंद्र कुमार सिंह अंचल अधिकारी हवेली खड़गपुर मुंगेर ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र के तीन अलग-अलग गांवों में आग लगने की घटना में लगभग 43 घर जल गया है. हरकुंडा बनवर्षा में 40 घर, नगर के संत टोला में 2 एवं तेघड़ा गांव में एक घर जल गया है. इस घटना में लोगों को भारी नुकसान हुआ है. नुकसान होने का आकलन किया जा रहा है. सरकारी प्रावधान के अनुसार पीड़ित परिवार को मुआवजा मुहैया कराया जाएगा.

मुंगेर: सोमवार का दिन हवेली खड़गपुर प्रखंड क्षेत्र के लिये बुरा रहा. प्रखंड क्षेत्र के तीन अलग-अलग स्थानों पर आग लगने की घटना में 43 घर जलकर राख हो गए. इस घटना में लगभग 35 लाख की संपत्ति के जलकर राख होने का अनुमान है. जानकारी के अनुसार प्रखंड क्षेत्र के हरकुंडा बनवर्षा गांव में चूल्हे की चिंगारी से आग लगी. ग्रामीण बबीता देवी ने बताया कि खाना बनाने के दौरान एक घर में आग लग गई. आग पर ग्रामीणों के द्वारा काबू पाने का प्रयास किया गया, लेकिन तेज हवा के कारण यह आग एक-एक कर गांव के 40 घर को अपनी आगोश में ले लिया.

ये भी पढ़ें- बहुते महंगाई है! सिर पर छोटा सिलेंडर, गले में प्याज की माला, अब तो कुछ बोलिए सरकार

संत टोला में भी लगी आग
स्थानीय लोगों द्वारा अग्निशमन विभाग को इसकी सूचना दी गई. सूचना मिलते ही हवेली खड़गपुर से अग्निशमन विभाग की दो वाहन एवं मुंगेर से एक वाहन हरकुंडा बनवर्षा गांव पहुंचकर आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक 40 घर जलकर राख हो गए थे. वकील कापरी की एक मवेशी भी जल गई. दूसरी ओर नगर के संत टोला मोहल्ला स्थित शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के समीप दो घर में आग लग गई. इस घटना में लगभग दो लाख के संपत्ति के नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है. संत टोला निवासी शशि सौरभ ने बताया कि सुमित मंडल एवं उनके पुत्र के घर में आग लग गई. स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. लेकिन तब तक घर में रखा सारा सामान जलकर नष्ट हो गया. आग किस कारण लगी इसका खुलासा नहीं हो पाया है.

तेघड़ा दास टोला में लगी आग
प्रखंड क्षेत्र के तेघड़ा दास टोला में एक घर में आग लग गई. इस घटना में लगभग एक लाख की संपत्ति जलकर राख हो गई. ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार तेघड़ा दास टोला निवासी सिकंदर रविदास के घर में आग लग गई. ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. लेकिन तब तक घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. पंचायत के मुखिया संजय सिन्हा ने बताया कि इस घटना में लगभग एक लाख की संपत्ति के जलकर राख होने का अनुमान है. वहीं सिकंदर का एक मवेशी भी झुलस गया है, जिसका उपचार कराया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- पटना: 1000 से अधिक प्रदर्शनकारियों खिलाफ FIR

इन लोगों का जला घर

हरकुंडा बनवर्षा गांव में -
मंगल कापरी, विष्णुदेव कापरी, वकील कापरी, शिवाली कापरी, विकास कापरी, सकलदेव, दीपक कापरी, अशोक, अक्षय कापरी, अशोक कापरी, सुलेन कापरी, मसोमात बबीता देवी, दब्बू कापरी, सुनील कापरी, रीना देवी, अजित कापरी उर्फ कारू, धर्मेंद्र कापरी, हरणी देवी, जितेंद्र कापरी, दिलीप मोदी, श्रीधर कापरी, प्रमोद, कैलाश कापरी, सुबोध कापरी, बुचो कापरी, वकील कापरी के दामाद सहित 40 घर.

संत टोला में - सुमित मंडल एवं उनके पुत्र

तेघड़ा गांव में - सिकन्दर रविदास

बोले अंचलाधिकारी
हलेंद्र कुमार सिंह अंचल अधिकारी हवेली खड़गपुर मुंगेर ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र के तीन अलग-अलग गांवों में आग लगने की घटना में लगभग 43 घर जल गया है. हरकुंडा बनवर्षा में 40 घर, नगर के संत टोला में 2 एवं तेघड़ा गांव में एक घर जल गया है. इस घटना में लोगों को भारी नुकसान हुआ है. नुकसान होने का आकलन किया जा रहा है. सरकारी प्रावधान के अनुसार पीड़ित परिवार को मुआवजा मुहैया कराया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.