मुंगेर: प्रदेश में कोरोना वायरस का पहला पॉजिटिव मरीज मुंगेर में ही मिला था, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी. उसने जिले में दूसरे 6 लोगों को संक्रमित कर दिया था, हालांकि तब सभी संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट गए थे. डीएम राजेश मीणा ने बताया कि मुंगेर में जमालपुर के एक 60 वर्षीय जमात से लौटे वृद्ध के कारण कोरोना ने दोबारा दस्तक दी. यह मरीज नालंदा में आयोजित जमात से शामिल होकर अपने घर सदर बाजार जमालपुर लौटा था. उसने अपने परिवार के 8 सदस्य समेत 15 अन्य लोगों को संक्रमित कर दिया.
जमालपुर बना रेड जोन
जमालपुर को रेड जोन घोषित करते हुए इलाके में आवागमन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. डीएम मीणा ने बताया कि इस इलाके में कोई बाहरी लोग प्रवेश ना करे. उन्होंने कहा कि घर तक राशन पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन ने व्यापक रूप से इंतजाम किया है. फोन पर लोगों को राशन, खाद्यान्न और हरी सब्जी भी मिलेगी.
जिले में 24 एक्टिव केसेज जमालपुर के हैं
जिले में अब तक 933 लोगों का सैंपल जांच के लिए लिया गया है. इसमें 696 लोगों का रिजल्ट मिले हैं. इसमें 31 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसमें 6 लोग स्वस्थ हुए और एक की मौत हो गई है. बाकि 24 एक्टिव केसेज जमालपुर इलाके के हैं. डीएम ने लोगों से आग्रह किया कि घर में रहे, और वहां भी दूरी बना कर रखें. इन सभी उपायों का पालन करने पर ही हम कोरोना जैसी घातक बीमारी को हरा पाएंगे.