मुंगेरः जिले की पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने चायपत्ती लदे ट्रक से 149 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया है. ट्रक जब्त करने के साथ-साथ तीन तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है. ट्रक असम से आ रहा था और पश्चिम बंगाल जाना था. शराब को बिहार में खपाने की योजना थी.
एसपी को मिली थी गुप्त सूचना
दरअसल एसपी लिपि सिंह को गुप्त सूचना मिली थी कि जिले से शराब की एक बड़ी खेप पार करने वाली है. तस्कर चायपत्ती लदे ट्रक में शराब छुपाकर ले जा रहे हैं. जिसके बाद मुंगेर के भागलपुर और जमुई सीमा पर पुलिस की चौकसी बढ़ा दी गई. पुलिस ने राम नगर थाना क्षेत्र के मिल्की चक गांव के पास ट्रक को रोककर जांच की तो भंडाफोड़ हो गया. शराब के कार्टन बोरे में बंदकर चायपत्ती के बीच में रखे गए थे, जिससे पहचान करने में परेशानी हो रही थी.
3 तस्कर गिरफ्तार
सूचना इकाई प्रभारी शैलेश कुमार और नया रामनगर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने ट्रक को रोककर उसकी तलाशी ली. मौके से 3 तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया. जिनमें समस्तीपुर के मोहउद्दीनगर निवासी राम किशोर सिंह और शांतनु सिंह के साथ-साथ पटना के अथमलगोला निवासी विवेक कुमार शामिल हैं.