मुंगेर: जिले में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. एक हाईटेंशन तार के टूटने से 25 फुस की घर जलकर राख हो गई. फायर बिग्रेड की गाड़ियों की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर पाया जा सका. वहीं, इस आगलगी में लाखों की संपत्ति का नुकसान होने की आशंका है.
मामला मुंगेर बरियारपुर थाना क्षेत्र के लालजी टोला गांव का है. बताया जा रहा है कि एक बिजली के खंबे से पुराना हाईटेंशन तार गांव के ही सिकन्दर मंडल के फुस के घर पर गिर गया. इसके बाद घर में आग लग गई. इस आग के चपेट में दर्जनों घर आ गए. इससे गांव में अफरी-तफरी का माहौल हो गया. स्थानीय लोगों ने आगलगी की घटना की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी.
काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड के तीन गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच कर आग बुझाने में जुट गई. स्थानीय लोग और फायर ब्रिगेड की टीम के मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. इस घटना में लाखों की संपत्ति की क्षति होने की बात कही जा रही है.
'बिजली विभाग की लापरवाही से टूटी है ये तार'
पीड़ित सिकंदर मंडल ने कहा कि हम लोगों ने बिजली विभाग को कई बार इस तार को बदलने की मांग कर चुके हैं. लेकिन तार नहीं बदला गया और ये तार टूटकर 25 घरों को जलाकर राख कर दिया. वहीं, सदर एसडीओ खगेश चंद्र झा ने कहा कि बरियारपुर अंचलाधिकारी को सूची बनाकर सभी को राहत सामग्री देने का निर्देश दे दिया गया है.