मुंगेरः सदर अस्पताल के प्रांगण में बुधवार को दिव्यांगता जांच शिविर का आयोजन किया गया. इस संबंध में कार्यपालक सहायक अरविन्द कुमार ने बताया कि कुल 220 लोगों की दिव्यांगता की जांच इस शिविर में की गई. शिविर में ऑर्थो, आंख, कान एवं मानसिक लक्षण वालों की जांच की गई.
सुबह से ही लगी थी भीड़
हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर निरंजन कुमार ने बताया कि सुबह 11:00 बजे से देर शाम तक यह शिविर आयोजित हुई. इसमें हड्डी संबंधी 90 लोगों की, आंख के 50, कान के 50 तथा मानसिकता संबंधी 30 लोगों की दिव्यांगता संबंधी जांच की गई. मौके पर दिव्यांग कार्यालय के सामने लोगों की भीड़ सुबह से लगी रही.
ये भी पढ़ें- बिहार: मुजफ्फरपुर में बर्बाद हो गईं कोरोना वैक्सीन की 14 खुराक
एक वर्ष बाद हुआ आयोजन
दिव्यांग जांच शिविर कोरोना संक्रमण को लेकर दिसंबर 2020 के बाद जनवरी में आयोजित किया गया था. इस संबंध में दिव्यांग संगठन के अध्यक्ष सुजीत कुमार ने बताया स्वास्थ्य विभाग एक साल बाद यह शिविर लगवाया है. जिसके कारण इतनी भीड़ हुई है. यह शिविर प्रति माह लगना चाहिए.
वहीं दिव्यांगता के लिए माह में एक बार अलग और उसी माह में यूआईडी के लिए भी अलग शिविर लगे. दोनों की जांच शिविर एक साथ लगने से दिव्यांग आवेदक को कठिनाई होती है.