ETV Bharat / state

मुंगेर: सड़क पार कर रहे तीन रिश्तेदारों को ट्रक ने कुचला, 2 की मौत, 1 की हालत गंभीर - मुंगेर लेटेस्ट न्यूज

मुंगेर में तेज रफ्तार का कहर जारी है. ऐसे में आए दिन कोई न कोई शख्स सड़क हादसे का शिकार होता रहता है. सड़क पार कर रहे तीन लोगों को ट्रक ने कुचल दिया. जिसमें दो की मौके पर ही मौत हो गई.

munger
मुंगेर
author img

By

Published : Nov 3, 2020, 4:52 PM IST

मुंगेर: जिले के सफिया सराय ओपी क्षेत्र के सिंघिया महमदपुर गांव में श्राद्ध कर्म में शामिल होने के लिए आए तीन किशोर सड़क हादसे के शिकार हो गए. जिसकी वजह से घटनास्थल पर दो की मौत हो गई. जबकि एक शख्स गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है

सड़क हादसे में 2 किशोर की मौत
बताया जा रहा है कि सिंघिया पंचायत के महमदपुर निवासी स्व. अर्जुन पासवान के श्राद्ध में शामिल होने आए तीन रिश्तेदार एनएच 80 पर सड़क पार कर रहे थे. इसी दौरान लखीसराय की ओर जा रहे ट्रक ने तीनों रिश्तेदारों को कुचल दिया. 14 वर्षीय नीतीश पासवान और 17 वर्षीय मोनू कुमार की घटनास्थल पर मौत हो गई थी. वहीं, गंभीर रूप से घायल विकास कुमार को बेहतर उपचार के लिए मुंगेर अस्पताल भर्ती कराया गया.

शव को सड़क पर रखकर हंगामा
सड़क हादसे की वजह से हुई दो लोगों की मौत से आक्रोशित परिजनों ने सड़क के बीचो-बीच शव को रखकर एनएच 80 जाम कर दिया. जाम की सूचना मिलते ही प्रखंड विकास अधिकारी राजीव कुमार, अंचलाधिकारी संभू मंडल, सफिया सराय ओपी प्रभारी गौरव कुमार और पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि बबलू मलिक घटना पर पहुंचकर जाम को हटाने की कोशिश की. लेकिन परिजन मुआवजे की मांग को लेकर सड़क पर घटों जमे रहे. वहीं, अंचलाधिकारी ने आपदा प्रबंधन की ओर से मिलने वाले 4 लाख रुपये देने की घोषणा की तो जाम को हटाया गया. जाम हटते ही दोनों शव को ओपी प्रभारी कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए मुंगेर भेज दिया.

मुंगेर: जिले के सफिया सराय ओपी क्षेत्र के सिंघिया महमदपुर गांव में श्राद्ध कर्म में शामिल होने के लिए आए तीन किशोर सड़क हादसे के शिकार हो गए. जिसकी वजह से घटनास्थल पर दो की मौत हो गई. जबकि एक शख्स गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है

सड़क हादसे में 2 किशोर की मौत
बताया जा रहा है कि सिंघिया पंचायत के महमदपुर निवासी स्व. अर्जुन पासवान के श्राद्ध में शामिल होने आए तीन रिश्तेदार एनएच 80 पर सड़क पार कर रहे थे. इसी दौरान लखीसराय की ओर जा रहे ट्रक ने तीनों रिश्तेदारों को कुचल दिया. 14 वर्षीय नीतीश पासवान और 17 वर्षीय मोनू कुमार की घटनास्थल पर मौत हो गई थी. वहीं, गंभीर रूप से घायल विकास कुमार को बेहतर उपचार के लिए मुंगेर अस्पताल भर्ती कराया गया.

शव को सड़क पर रखकर हंगामा
सड़क हादसे की वजह से हुई दो लोगों की मौत से आक्रोशित परिजनों ने सड़क के बीचो-बीच शव को रखकर एनएच 80 जाम कर दिया. जाम की सूचना मिलते ही प्रखंड विकास अधिकारी राजीव कुमार, अंचलाधिकारी संभू मंडल, सफिया सराय ओपी प्रभारी गौरव कुमार और पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि बबलू मलिक घटना पर पहुंचकर जाम को हटाने की कोशिश की. लेकिन परिजन मुआवजे की मांग को लेकर सड़क पर घटों जमे रहे. वहीं, अंचलाधिकारी ने आपदा प्रबंधन की ओर से मिलने वाले 4 लाख रुपये देने की घोषणा की तो जाम को हटाया गया. जाम हटते ही दोनों शव को ओपी प्रभारी कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए मुंगेर भेज दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.