ETV Bharat / state

Sports News: फर्स्ट बिहार वीमेन खो-खो लीग, मुंगेर की 12 खिलाड़ियों का हुआ चयन

author img

By

Published : Jun 10, 2023, 8:03 AM IST

बिहार के मुंगेरी की खो-खो खिलाड़ियों ने अन्तर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का जलवा बिखेरा है. पहली बार बिहार में वीमेन खो-खो लीग का आयोजन हो रहा है. जिसके लिए जिले की की 12 खिलाड़ियों का चयन हुआ है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

फर्स्ट बिहार वूमेन खो-खो लीग
फर्स्ट बिहार वूमेन खो-खो लीग

मुंगेर: बिहार के मुंगेर में खो-खो खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का लगातार डंका बजा रहे हैं और अन्तर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर पर जिला का नाम कई बार रौशन कर चुके हैं. भारतीय पारंपरिक खेल खो-खो को प्रदेश में बढ़ावा देने के लिए पहली बार बिहार में भारतीय खो-खो महासंघ से मान्यता प्राप्त इकाई खो-खो एसोसिएशन ऑफ बिहार के द्वारा संत मैरी स्कूल मसौढ़ी पटना के प्रांगण में 8 जून से 12 जून को फर्स्ट बिहार वीमेन खो-खो लीग खेला जा रहा है. जिसमें भाग लेने के लिए मुंगेर जिला खो-खो संघ की कुल 12 महिला खिलाड़ियों का चयन हुआ है.उक्त जानकारी मुंगेर जिला खो-खो संघ के सेक्रेट्री सह जनकल्याण शिव शक्ति हरिमोहन फाउंडेशन के फाउंडर अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी हरिमोहन सिंह ने दी है.

पढ़ें-पंक्चर बनाकर गुजर-बसर कर रहा इंटरनेशनल खिलाड़ी, बिहार सरकार दे रही सिर्फ 'भरोसा'

ओपेन सेलेक्शन ट्रायल से हुआ चयन: शिव शक्ति हरिमोहन फाउंडेशन के फाउंडर ने बताया कि पूरे बिहार से फर्स्ट बिहार वीमेन खो-खो लीग के लिए ओपेन सेलेक्शन ट्रायल के माध्यम से प्रतिभाशाली 120 महिला खिलाड़ियों का चयन किया गया था. जिसमें मुंगेर की बेटियों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया था. प्रदर्शन के आधार पर 8 अलग-अलग टीमों में बांटा गया है. हमारे नेतृत्व में लगातार जिले में खो-खो खेल को बढ़ावा देने के लिए कार्य किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हमारे टीम की मेहनत रंग ला रही है और आज दर्जनों खिलाड़ी राष्ट्रीय-अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर मुंगेर की प्रतिभा का डंका बजा चुके हैं.

"पूरे बिहार से फर्स्ट बिहार वीमेन खो-खो लीग के लिए ओपेन सेलेक्शन ट्रायल के माध्यम से प्रतिभाशाली 120 महिला खिलाड़ियों का चयन किया गया था. जिसमें मुंगेर की बेटियों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया था. प्रदर्शन के आधार पर 8 अलग-अलग टीमों में बांटा गया है. हमारे नेतृत्व में लगातार जिले में खो-खो खेल को बढ़ावा देने के लिए कार्य किया जा रहा है."-हरिमोहन सिंह, फाउंडर, शिव शक्ति हरिमोहन फाउंडेशन

इन खिलाड़ियों का हुआ चयन: मुंगेर जिला खो-खो संघ की महिला खिलाड़ी जिसमें कि गोल्डन गर्ल्स सृष्टि कुमारी, संजना कुमारी, पिंक पायनियर्स पुष्पा कुमारी एवं अन्नू प्रिया, ब्लू ब्लास्टर में एकता कुमारी और लक्ष्मी कुमारी, रेड रेंजर्स में मुस्कान कुमारी, व्हाइट वॉरियर्स में शिवानी कुमारी,सिल्वर स्टार्स में प्रभा मानसी एवं मुस्कान कुमारी, येलो योद्धास में श्यामा कुमारी, ग्रीन जियांट्स में स्वाति कुमारी का चयन हुआ है. वहीं मुंगेर जिला खो-खो संघ की ऑफिशियल ब्लू ब्लास्टर की महिला खो-खो टीम इंचार्ज राजनंदनी कुमारी एवं येलो योद्धा महिला खो-खो टीम इंचार्ज सिस्टर मंजुला को खो-खो एसोसिएशन ऑफ बिहार के गणमान्य पदाधिकारीगण के द्वारा बनाया गया है.

प्रशासन के वरीय पदाधिकारीगण ने दी शुभकामनाएं: मुंगेर जिला वासियों एवं मुंगेर के खो-खो खिलाड़ियों एवं खो-खो प्रेमियों के लिए यह गर्व की बात है. फर्स्ट बिहार वूमेन खो-खो लीग में चयन होने पर खिलाड़ियों को खो-खो एसोसिएशन ऑफ बिहार के महासचिव नीरज कुमार पप्पू, मुंगेर जिला खो-खो संघ के पदाधिकारीगण, जनकल्याण शिव शक्ति हरिमोहन फाउंडेशन के पदाधिकारीगण, समाजसेवी, राजनेताओं के साथ ही साथ जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारीगण ने शुभकामनाएं दी. साथ ही बेहतरीन प्रदर्शन करने को लेकर हौसला अफजाई की.

मुंगेर: बिहार के मुंगेर में खो-खो खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का लगातार डंका बजा रहे हैं और अन्तर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर पर जिला का नाम कई बार रौशन कर चुके हैं. भारतीय पारंपरिक खेल खो-खो को प्रदेश में बढ़ावा देने के लिए पहली बार बिहार में भारतीय खो-खो महासंघ से मान्यता प्राप्त इकाई खो-खो एसोसिएशन ऑफ बिहार के द्वारा संत मैरी स्कूल मसौढ़ी पटना के प्रांगण में 8 जून से 12 जून को फर्स्ट बिहार वीमेन खो-खो लीग खेला जा रहा है. जिसमें भाग लेने के लिए मुंगेर जिला खो-खो संघ की कुल 12 महिला खिलाड़ियों का चयन हुआ है.उक्त जानकारी मुंगेर जिला खो-खो संघ के सेक्रेट्री सह जनकल्याण शिव शक्ति हरिमोहन फाउंडेशन के फाउंडर अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी हरिमोहन सिंह ने दी है.

पढ़ें-पंक्चर बनाकर गुजर-बसर कर रहा इंटरनेशनल खिलाड़ी, बिहार सरकार दे रही सिर्फ 'भरोसा'

ओपेन सेलेक्शन ट्रायल से हुआ चयन: शिव शक्ति हरिमोहन फाउंडेशन के फाउंडर ने बताया कि पूरे बिहार से फर्स्ट बिहार वीमेन खो-खो लीग के लिए ओपेन सेलेक्शन ट्रायल के माध्यम से प्रतिभाशाली 120 महिला खिलाड़ियों का चयन किया गया था. जिसमें मुंगेर की बेटियों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया था. प्रदर्शन के आधार पर 8 अलग-अलग टीमों में बांटा गया है. हमारे नेतृत्व में लगातार जिले में खो-खो खेल को बढ़ावा देने के लिए कार्य किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हमारे टीम की मेहनत रंग ला रही है और आज दर्जनों खिलाड़ी राष्ट्रीय-अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर मुंगेर की प्रतिभा का डंका बजा चुके हैं.

"पूरे बिहार से फर्स्ट बिहार वीमेन खो-खो लीग के लिए ओपेन सेलेक्शन ट्रायल के माध्यम से प्रतिभाशाली 120 महिला खिलाड़ियों का चयन किया गया था. जिसमें मुंगेर की बेटियों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया था. प्रदर्शन के आधार पर 8 अलग-अलग टीमों में बांटा गया है. हमारे नेतृत्व में लगातार जिले में खो-खो खेल को बढ़ावा देने के लिए कार्य किया जा रहा है."-हरिमोहन सिंह, फाउंडर, शिव शक्ति हरिमोहन फाउंडेशन

इन खिलाड़ियों का हुआ चयन: मुंगेर जिला खो-खो संघ की महिला खिलाड़ी जिसमें कि गोल्डन गर्ल्स सृष्टि कुमारी, संजना कुमारी, पिंक पायनियर्स पुष्पा कुमारी एवं अन्नू प्रिया, ब्लू ब्लास्टर में एकता कुमारी और लक्ष्मी कुमारी, रेड रेंजर्स में मुस्कान कुमारी, व्हाइट वॉरियर्स में शिवानी कुमारी,सिल्वर स्टार्स में प्रभा मानसी एवं मुस्कान कुमारी, येलो योद्धास में श्यामा कुमारी, ग्रीन जियांट्स में स्वाति कुमारी का चयन हुआ है. वहीं मुंगेर जिला खो-खो संघ की ऑफिशियल ब्लू ब्लास्टर की महिला खो-खो टीम इंचार्ज राजनंदनी कुमारी एवं येलो योद्धा महिला खो-खो टीम इंचार्ज सिस्टर मंजुला को खो-खो एसोसिएशन ऑफ बिहार के गणमान्य पदाधिकारीगण के द्वारा बनाया गया है.

प्रशासन के वरीय पदाधिकारीगण ने दी शुभकामनाएं: मुंगेर जिला वासियों एवं मुंगेर के खो-खो खिलाड़ियों एवं खो-खो प्रेमियों के लिए यह गर्व की बात है. फर्स्ट बिहार वूमेन खो-खो लीग में चयन होने पर खिलाड़ियों को खो-खो एसोसिएशन ऑफ बिहार के महासचिव नीरज कुमार पप्पू, मुंगेर जिला खो-खो संघ के पदाधिकारीगण, जनकल्याण शिव शक्ति हरिमोहन फाउंडेशन के पदाधिकारीगण, समाजसेवी, राजनेताओं के साथ ही साथ जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारीगण ने शुभकामनाएं दी. साथ ही बेहतरीन प्रदर्शन करने को लेकर हौसला अफजाई की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.