मधुबनी: बिहार के मधुबनी में तेज रफ्तार ट्रेन ने एक युवक को (Youth Died After Being Hit By Train) रौंद दिया. जिसमें उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना आरएस ओपी थाना क्षेत्र के कमला पुल के समीप की है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची रेलवे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. मौत की खबर मिलते ही मृत युवक के परिजन रोते-बिलखते घटनास्थल पर पहुंच गए.
यह भी पढ़ें: सारणः ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत, कान में लगाया हुआ था ईयर फोन
शौच करने गया था मृतक: जानकारी के मुताबिक मृतक अपने घर से टहलने को बोलकर निकला था. इसके बाद शौच करने के लिए कमला पुल के समीप रेलवे ट्रैक पर चल गया. इसी बीच तेज रफ्तार में दरंभाग से आ रही एक ट्रेन ने युवक को रौंद दिया. मृतक की पहचान आरएस ओपी थाना क्षेत्र के पूरनी पोखर निवासी कुशेश्वर मंडल के 20 वर्षीय पुत्र के रूप में हुई है. घटना की सूचना रेलवे पुलिस को दी गई.
यह भी पढ़ें: ट्रेन की चपेट में आने से आशा कर्मी की मौत, रेलवे ट्रैक पार कर जा रही थी PHC
मृतक के घर में मचा कोहराम: इधर, मृतक के परिजन रोते-बिलखते घटनास्थल पर पहुंच गए. मौत की खबर मिलते ही आसपास के इलाकों में सनसनी फैल गई. मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. स्थानीय राम कुमार ने बताया कि मृतक टहलने के लिए घर से निकला था. इसके बाद रेलवे ट्रैक के किनारे शौच के लिए चला गया. इसी बीच वह ट्रेन की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई.