मधुबनी: जिले में मामूली विवाद में एक युवक को गोली मार दी गई. इससे वो गंभीर रुप से घायल हो गया. उसे गंभीर हालात में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया. घायल युवक की पहचान दीपक पासवान के रूप में हुई है.
इस फायरिंग की घटना के बारे में बताया जाता है कि युवक ने जिले के राजनगर थाना क्षेत्र के रांची पेड़ा चौक पर दो गुटों में हो रही कहासुनी को शांत करवाया था. इससे नाराज एक गुट के सदस्य सोनू सिंह ने उसे गोली मार दी.
ग्रामीणों ने दोनों बदमाशों को किया पुलिस के हवाले
घायल दीपक पासवान के भाई राहुल कुमार पासवान ने बताया कि दीपक गुरुवार को रांटी स्थित घर से दोस्त के साथ बाइक पर जा रहा था. वहीं, पंडौल थाना क्षेत्र के खनगांव निवासी सोनू कुमार सिंह अपने गांव से एक दोस्त नीतीश कुमार झा के साथ जा रहा था. सभी की मुलाकात मधुबनी- झंझारपुर मेन रोड पर हो गई. जिसके बाद दोनों के बीच बहस हुई और सोनू सिंह ने दीपक के सीने में गोली मार दी. इसके बाद वो भागने लगा तो लोगों ने उसे दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया.
मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों आरोपियाों को हिरासत में लिया. पुलिस ने उन दोनों के पास से एक पिस्टल और एक बाईक जब्त कर ली है. वहीं, राजनगर थाना अध्यक्ष अमृत कुमार साह ने बातया कि दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है.