मधुबनी: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मधुबनी के झंझारपुर विधानसभा क्षेत्र के ललित कर्पूरी स्टेडियम पहुंचे. उन्होंने एनडीए के बीजेपी समर्थित उम्मीदवार नीतीश मिश्रा के लिए चुनावी सभा को संबोधित किया. मिथिला के रीति रिवाज के अनुसार उन्हें पाग दुपट्टा एवं मिथिला पेंटिंग से सम्मानित किया गया.
योगी आदित्यनाथ ने मिथिला को किया नमन
कार्यक्रम के दौरान योगी आदित्यनाथ ने मिथिला को नमन करते हुए कहा कि वर्षों से लंबित प्रभु श्री राम लला की मंदिर का निर्माण किया जा रहा है, जिसका अग्रिम आमंत्रण देने के लिए हम मिथिला आए हैं. मां जानकी की पवित्र भूमि है. पूरी दुनिया के सामने नरेंद्र मोदी सराहनीय कदम कोरोना काल में देखा जा रहा है.
यूपीए सरकार में सिर्फ हुए थे घोटाले
कोरोना काल के भयंकर महामारी के बीच पूरी दुनिया तबाह थी. लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 135 करोड़ की जनता को सुरक्षित रखा. इसे पूरी दुनिया देख रही है. उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि 15 साल पहले बिहार के सामने क्या स्थिति थी. 2004 से 2014 के बीच यूपीए की सरकार के द्वारा कई घोटाले किए गए. कोयला घोटाला, अलकतरा घोटाला और कॉमनवेल्थ घोटाला हुआ, जिसे नौजवानों के जीवन के साथ यूपी के सरकार खिलवाड़ की थी. वहीं लोग आज रोजगार देने का झुनझुना बजा रहे हैं.
बिहार के विकास के लिए दें एनडीए प्रत्याशी को वोट
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 80 करोड़ गरीबों को कोरोना के समय में निशुल्क खाद्यान्न उपलब्ध करवाया गया. उन्होंने कांग्रेस राज्य पर निशाना साधते हुए बताया कि यह लोग फिर से देश में नक्सलवाद आतंकवाद को बढ़ावा देने का काम कर रहे हैं. कम्युनिस्ट पार्टी से हाथ मिलाकर नक्सलवाद को बढ़ावा दे रहे हैं. कांग्रेस ने भ्रष्टाचार परिवारवाद आतंकवाद को बढ़या था. देश की गरिमा को ठेस पहुंचाया. इसलिए एनडीए के प्रत्याशी को अपना मत देकर विजयी बनाने की अपील लोगों से अपील की.