मधुबनी: बिहार के मधुबनी में घास काटने गई एक 26 वर्षीय महिला की गेहुमां नदी में डूब गई. घटना मधेपुर थाना क्षेत्र के सुंदर बिराजितपुर गांव की है. बताया जाता है कि महिला अपने पशुओं के लिए चारा लाने सुंदरपुरा अजीतपुर और बात के बीच गेहुमां नदी पार कर चारा लाने गई थी और फिर वापसी नहीं आई, जिसके बाद परिजनों ने डूबने की आशंका जताते हुए मधेपुर अधिकारी को सूचना दी.
ये भी पढ़ें- दरभंगा में बड़ा हादसा: कुशेश्वरस्थान के कोनिया घाट पर नाव पलटी, कई लोगों के डूबने की आशंका
दल बल के साथ पहुंचे अधिकारीः महिला की पहचान मधेपुर प्रखंड के सुंदर विराजित ग्राम की अनीता देवी उम्र 26, पति जगन्नाथ यादव के रूप में हुई है. परिजनों का कहना है कि महिला को तैरना भी नहीं आता था. इसलिए ऐसा हो सकता है कि वो नदी पार करने के दौरान डूब गई होगी. घटना की सूचना मिलते ही मधेपुर थाना के अपर अध्यक्ष महादेव साहू, सीओ पंकज कुमार सिंह दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली.
गेहुमां नदी में डूबी महिला: आपदा प्रबंधन विभाग के देखरेख में जिले की एसडीआरएफ की दो नाव पर एसडीआरएफ के प्रभारी रमन कुमार सिंह और अपर थाना अध्यक्ष महादेव साह दस सदस्य टीम के साथ महिला की तलाश में जुट गये हैं लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है.
महिला की तलाश जारी: जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने जिले में हुई बारिश और नदियों तालाबों सहित सभी जल श्रोतों में बढ़ते जल स्तर को देखते हुए पुनः जिलेवासियों से सावधानी बरतने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि नदियों के किनारे या जलजमाव वाले क्षेत्रों में न स्वयं जाए और अपने बच्चों को भी नहीं जाने दें. उन्होंने कहा है कि थोड़ी सी सतर्कता और सावधानी बरतकर हम अपने और अपनों की जान बचा सकते हैं.
उफान पर हैं नदियांः बताते चलें कि जिले में लगातार मूसलाधार बारिश होने से नदियां उफान पर है. कमला नदी, दोष नदी सहित जिले की नदियां उफान पर है. कमला नदी झंझारपुर में खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. जिससे नदी किनारे बसे लोगों पर सावधानी बरतने की जरूरत है.