ETV Bharat / state

मधुबनी: प्रेमी के साथ मिलकर पति को मार डाला, 5 गिरफ्तार - आम के बगीचे से युवक का शव बरामद

प्रेम प्रसंग में दो बच्चों की मां ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी. घटना बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के बरहा गांव की है. इस मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

मधुबनी
आम के बगीचे से युवक का शव बरामद
author img

By

Published : Apr 25, 2021, 10:43 AM IST

मधुबनी: साले के उपनयन संस्कार में शामिल होने ससुराल आये एक युवक की हत्या उसकी पत्नी ने ही प्रेमी के साथ मिलकर कर दी. पुलिस ने मृतक की पत्नी सहित ससुराल पक्ष के पांच लोगों को इस मामले में गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें : पत्नी की हत्या के आरोपी आरक्षक बुधु पल्लो ने फांसी लगा खुदखुशी की

आम के बगीचे में मिला युवक का शव
घटना बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के बरहा गांव की है. वहां आम के बगीचे में शव मिलने से सनसनी फैल गई. मृतक की पहचान परसौनी गांव निवासी प्रकाश झा के रूप में हुई. बताया जा रहा है कि मृतक तीन दिन पहले अपने साले के उपनयन संस्कार में भाग लेने अपने ससुराल बरहा आया था. शव मिलने के बाद ससुराल वालों ने मृतक के परिजनों को सूचना देते हुए कहा कि युवक ने आत्महत्या कर ली है.

मृतक के परिजनों ने पत्नी और ससुराल वालों पर लगाया आरोप
शव मिलने की सूचना मिलते ही मृतक के पिता ने बेनीपट्टी पुलिस थाने में मृतक की पत्नी और ससुराल वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मृतक की पत्नी खुशबू देवी, ससुर भोला झा, सास ममता देवी, साली चंदा देवी और चंदा देवी के पति अर्जुन झा को बरहा गांव से गिरफ्तार कर लिया. प्रशिक्षु डीएसपी राकेश कुमार रंजन ने बताया कि मृतक के गले पर बेल्ट का निशान पाया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा कि यह हत्या है या आत्महत्या.

पति-पत्नी में अक्सर होता था विवाद
बताया जा रहा है कि शुक्रवार की रात प्रेम प्रसंग के चलते पत्नी ने प्रेमी व अन्य के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी है. मृतक दो बच्चों का पिता था. वह कानपुर में रहकर परिवार का भरण पोषण करता था. खुशबू के गलत संगत के कारण पति पत्नी में अक्सर विवाद भी होता रहता था.

मधुबनी: साले के उपनयन संस्कार में शामिल होने ससुराल आये एक युवक की हत्या उसकी पत्नी ने ही प्रेमी के साथ मिलकर कर दी. पुलिस ने मृतक की पत्नी सहित ससुराल पक्ष के पांच लोगों को इस मामले में गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें : पत्नी की हत्या के आरोपी आरक्षक बुधु पल्लो ने फांसी लगा खुदखुशी की

आम के बगीचे में मिला युवक का शव
घटना बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के बरहा गांव की है. वहां आम के बगीचे में शव मिलने से सनसनी फैल गई. मृतक की पहचान परसौनी गांव निवासी प्रकाश झा के रूप में हुई. बताया जा रहा है कि मृतक तीन दिन पहले अपने साले के उपनयन संस्कार में भाग लेने अपने ससुराल बरहा आया था. शव मिलने के बाद ससुराल वालों ने मृतक के परिजनों को सूचना देते हुए कहा कि युवक ने आत्महत्या कर ली है.

मृतक के परिजनों ने पत्नी और ससुराल वालों पर लगाया आरोप
शव मिलने की सूचना मिलते ही मृतक के पिता ने बेनीपट्टी पुलिस थाने में मृतक की पत्नी और ससुराल वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मृतक की पत्नी खुशबू देवी, ससुर भोला झा, सास ममता देवी, साली चंदा देवी और चंदा देवी के पति अर्जुन झा को बरहा गांव से गिरफ्तार कर लिया. प्रशिक्षु डीएसपी राकेश कुमार रंजन ने बताया कि मृतक के गले पर बेल्ट का निशान पाया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा कि यह हत्या है या आत्महत्या.

पति-पत्नी में अक्सर होता था विवाद
बताया जा रहा है कि शुक्रवार की रात प्रेम प्रसंग के चलते पत्नी ने प्रेमी व अन्य के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी है. मृतक दो बच्चों का पिता था. वह कानपुर में रहकर परिवार का भरण पोषण करता था. खुशबू के गलत संगत के कारण पति पत्नी में अक्सर विवाद भी होता रहता था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.