ETV Bharat / state

मधुबनी: फिर से नदियों का बढ़ा जलस्तर, डर के साये में जीने को मजबूर हुए लोग - water entered in village

जिले में हो रही दो दिनों से मुसलाधार बारिश और नेपाल के तराई क्षेत्रों में हुई बारिश की वजह से नदियां उफान पर हैं. कमला बलान, भुतही बलान और धौंस नदी उफान पर है. जुलाई में आई बाढ़ ने भीषण तबाही मचाई थी. ऐसे में लोगों को फिर से डर सताने लगा है.

नदियों का बढ़ा जलस्तर
author img

By

Published : Sep 21, 2019, 8:02 AM IST

मधुबनी: कमला बलान नदी एक बार फिर उफान पर है. नदी खतरे के निशान से 1 मीटर 95 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है. पानी गांव में फिर से प्रवेश कर गया है. लोगों का जीवन दूभर होता जा रहा है. जलस्तर बढ़ने से लोगों ने ऊंचे स्थान पर शरण लेना शुरू कर दिया है.

पेश है रिपोर्ट

जिले में हो रही दो दिनों से मुसलाधार बारिश और नेपाल के तराई क्षेत्रों में हुई बारिश की वजह से नदियां उफान पर हैं. कमला बलान, भुतही बलान और धौंस नदी उफान पर है. जुलाई में आई बाढ़ ने भीषण तबाही मचाई थी. ऐसे में लोगों को फिर से डर सताने लगा है.

madhubani
कई नदियों का बढ़ा जलस्तर

अधिकारियों ने नहीं ली सुध
जुलाई में आई बाढ़ से लाखों लोग बेघर हो गये थे. जिले के नरूआर और गोपाल खा रखवारी में बांध का पश्चिमी तटबंध टूट गया था. जिससे हजारों की आबादी प्रभावित हुई थी. अभीतक इस टूटे हुए तटबंध को मरम्मत नहीं कराया गया है. विभागीय उदासीनता के कारण गांव में पानी दुबारा प्रवेश कर गया है. लोगों का कहना है कि कोई भी अधिकारी अभीतक हालात का जायजा लेने नहीं आएं हैं.

मधुबनी: कमला बलान नदी एक बार फिर उफान पर है. नदी खतरे के निशान से 1 मीटर 95 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है. पानी गांव में फिर से प्रवेश कर गया है. लोगों का जीवन दूभर होता जा रहा है. जलस्तर बढ़ने से लोगों ने ऊंचे स्थान पर शरण लेना शुरू कर दिया है.

पेश है रिपोर्ट

जिले में हो रही दो दिनों से मुसलाधार बारिश और नेपाल के तराई क्षेत्रों में हुई बारिश की वजह से नदियां उफान पर हैं. कमला बलान, भुतही बलान और धौंस नदी उफान पर है. जुलाई में आई बाढ़ ने भीषण तबाही मचाई थी. ऐसे में लोगों को फिर से डर सताने लगा है.

madhubani
कई नदियों का बढ़ा जलस्तर

अधिकारियों ने नहीं ली सुध
जुलाई में आई बाढ़ से लाखों लोग बेघर हो गये थे. जिले के नरूआर और गोपाल खा रखवारी में बांध का पश्चिमी तटबंध टूट गया था. जिससे हजारों की आबादी प्रभावित हुई थी. अभीतक इस टूटे हुए तटबंध को मरम्मत नहीं कराया गया है. विभागीय उदासीनता के कारण गांव में पानी दुबारा प्रवेश कर गया है. लोगों का कहना है कि कोई भी अधिकारी अभीतक हालात का जायजा लेने नहीं आएं हैं.

Intro:बाढ़ का पानी फिर गांव में घुसा लोगो मे डर,मधुबनी


Body:मधुबनी
कमला बलान नदी एक बार फिर उफान पर है ।कमला नदी खतरे के निशान से 1 मीटर 95 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है । पानी गांव में फिर प्रवेश कर गया है लोग का जीवन दूभर होता जा रहा है। लोग फिर से ऊंचा स्थान पर शरण लेना शुरू कर दिए हैं जिले में हो रही दो दिनों से मुसला धार बारिश और नेपाल के तराई क्षेत्रों में बारिश के वजह से नदियां उफान पर है।कमला बलान,भुतही बलान ,धौस नदी उफान पर है लोगों को जुलाई में आई बाढ़ की तबाही याद आ रही है कहीं फिर बाढ़ विकराल रूप धारण न कर लें लोग काफी डरे सहमे हुए हैं जिले के नरूआर, गोपाल खा रखवारी में बांध का पश्चिमी तटबंध टूट गया था जिससे हजारों की आबादी प्रभावित हुई थी हजारों लोग घर से बेघर हुए थे इस टूटे हुए तटबंध मरम्मत कार्य नहीं किया गया विभागीय उदासीनता के कारण जिस वजह से पुनः गांव में पानी प्रवेश कर गया है।अधिकारी के द्वारा ठोस कदम नही उठाया गया है।
बाइट मनोज कुमार ,स्थानीय निवासी
राजकुमार झा ,
मधुबनी


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.