मधेपुरा: बिहार के मधुबनी में पुलिस को बड़ी (Madhubani Crime News) सफलता मिली है. यहां पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कुख्यात अपराधी राहुल यादव को दबोच (Wanted Criminal Arrested In Madhubani) लिया. उसके पास से एक पिस्टल और एक जिंदा कारतूस भी मिला है. उसकी गिरफ्तारी मघेपुर थाना क्षेत्र के भखराईन गांव से हुई है.
यह भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर पुलिस ने कुख्यात किसलय सिंह को दबोचा, नेपाल से लेकर बंगाल तक किया है क्राइम
कई थानों में अपराध के मामले दर्ज: गिरफ्तार अपराधी की पहचान भेजा थाना के कोसी दियारा स्थित बकुआ पंचायत के राधिकापुर चैनल टोल निवासी इश्की यादव के 23 वर्षीय पुत्र राहुल यादव उर्फ राहुल पाण्डेय के रूप में हुई है. उस पर कई थानों में अपराध के मामले दर्ज हैं. वह काफी दिनों से फरार चल रहा था. पुलिस काफी दिनों से उसे गिरफ्तार करने में जुटी थी.
न्यायिक हिरासत में भेजा गया आरोपी: पुलिस ने गिरफ्तार अपराधी को न्याययिक हिरासत में भेज दिया है. गिरफ्तार अपराधी मधेपुर थाने में दर्ज कांड संख्या 139/19 में हत्या (302) का आरोपी रह चुका है. जबकि दरभंगा जिले के धनश्यामपुर थाने, मधुबनी के लखनौर थाना, भेजा थाना के अलावा सुपौल जिले के मरौना थाना में भी वह नामजद आरोपी है.