मधुबनी: जिले के जयनगर में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में नए मतदाताओं को पहचान पत्र दिया गया. वहीं, प्रजातंत्र को अक्षुण्ण बनाए रखने का पाठ पढ़ाया गया. इस अवसर पर हाथ में संकल्प पत्र देकर पंचायत चुनाव में मतदान करने का वादा कराया गया.
मताधिकार के प्रयोग का महत्व
मतदाताओं को चुनाव में मताधिकार का प्रयोग करने के महत्व को बताया गया. कार्यक्रम में अनुमंडल, प्रखंड, अंचल के कर्मियों के अलावा नए मतदाता, बीएलओ और जनप्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. अनुमंडल अधिकारी ने स्वच्छ, शांतिपूर्ण, निष्पक्ष मतदान के लिए किये जा रहे कार्यों की जानकारी दी.
भेदभावपूर्ण मतदान करने की अपील
एसडीओ की अगुवाई में अनुमंडल, प्रखंड, अंचल, शिक्षा विभाग के कर्मी और आम मतदाताओं ने स्वच्छ, निष्पक्ष और भेदभावपूर्ण मतदान करने की अपील की गई. इस दौरान वोटरों को किसी के प्रलोभन में नहीं आने की शपथ दिलाई गई. इस मौके पर जयनगर अनुमंडल अधिकारी बेबी कुमारी और सीओ संतोष कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे.