मधुबनी: जिले में दो पक्षों को लेकर जमकर विवाद हुआ. यह विवाद इतना बढ़ गया कि लाठी, डंडे और कुदाल चलने लगा. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जानकारी अनुसार, जमीन को लेकर दोनों पक्षों में ये मारपीट हुई है.
मामला बाबूबरही थाना क्षेत्र के बरैल गांव का बताया जा रहा है. यहां कोसी प्रोजेक्ट के समीप जमीन कब्जे को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई है. वायरल हुए वीडियो के मुताबिक दोनों पक्षों में पहले तो जमकर गाली-गलौज हुआ. उसके बाद लाठी-डंडे से मारपीट शुरू हो गई. नौबत यहां तक पहुंच गई कि एक पक्ष ने कुदाल से प्रहार करना शुरू कर दिया.
जांज में जुटी पुलिस
वहीं, वीडियो वायरल होते ही पुलिस जांच कर कार्रवाई में जुट गई है. हालांकि, पूरे मामले में किसी भी पक्ष ने कोई शिकायत दर्ज नहीं करवायी है. न ही वीडियो में दिखाई दे रहे हिंसात्मक लोगों की पहचान हो पाई है. पुलिस सभी की गिरफ्तारी के लिए गांवभर में पूछताछ कर रही है.
डिक्स्लेमर- ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. वीडियो कहां और किस समय का है इसका संस्थान से कोई लेना देना नहीं है. खबर में प्रमाणिकता लाने और ग्राउंड जीरो पर चल रही सूचनाओं के आधार पर वीडियो का प्रयोग किया गया है.